कुछ खास बातें
- TVS Apache RTR 160 4V special ‘edition को किया गया लॉन्च
- नए संस्करण की कीमत 1.30 लाख से शुरू ex showroom हैं
- इसमें नए रंग विकल्प के अलावा ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हैं
TVS कंपनी ने भारत में अपनी TVS Apache RTR 160 4V special ‘edition को पेश किया है, जिसमें की कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलता है। जैसे की इसमें नई रंग को पेश किया है ।इसकी कीमत 1.30 लाख रुपए है। यह पीछले साल में लॉन्च हुई Apache 160 4V के काले रंग के विशेष संस्करण का अनुसरण करता है। लेकिन इस बार अलग है क्योंकि यह एक नया पर्ल व्हाइट पेंट स्किन के साथ हैं।
TVS Apache RTR 160 4V special ‘edition Changes बदलाव
अगर इसमें बदलाव की बात करे तो कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा यह अपने पुराने वाले संस्करण की ही तरह हैं। इसमें नया एग्जॉस्ट परनाली को जोड़ा गया है जिसके परिणाम स्वरूप इसके वजन में 1 किलोग्राम की कमी आई है। यह टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V स्पेशल एडिशन की ही तरह ब्लैक बॉडी पेंट के साथ वाइट थीम और कहीं-कहीं रेट रंग का प्रयोग किया गया है।
यह दूसरे स्पेशल एडिशन की तरह ही फ्यूल टैंक , पिलियन सीट्स ओर रियर एलॉय व्हील पर स्पेशल एडिशन का बेचिंग देखने को मिलता है। इसमें नया बुलपंप एक्जॉस्ट बुलपुप मशीन गन से प्ररित है।
TVS Apache RTR 160 4V special ‘edition Features फिचर्स
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें
फिचर्स में इसमें एक एलसीडी इंस्टरमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल क्लच, ओर ब्रेक लीवर के साथ मानक ,फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS सिस्टम, एलईडी हैडलैंप, 6 स्पोक ब्लैक फ्रंट एलॉय व्हील,एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ आता है। ओर अपाचे आरटीआर 200 4V ओर अपाचे आरआर 310 के रूप में रेन, अर्बन और स्पोर्ट जैसे तीन रनिंग मोड हैं। इसके अलावा इसमें एलसीडी इंस्टरमेंट कंसोल, रेडियल टायर, ओर स्मार्टक्सन ब्लूटूथ म्यूजिक गियर पर उपल्ब्ध है।
TVS Apache RTR 160 4V special ‘edition Powertrain
बात करें इंजन की तो इसमें बदलाव नहीं है, TVS Apache RTR 160 4V 2023 स्पेशल एडिशन में 159.7cc, सिंगल सिलिंडर, एयर/ऑयल क्लूड इंजन से संचलित हैं। इसमें 17.63hp ओर 14.73nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड ट्रांसमिशन विकल्प के साथ है।
TVS Apache RTR 160 4V special ‘edition Rivals
इसके मुकाबले में Bajaj pulsar N160, Hero Xtreme 160R, Honda Hornet 2.0 के साथ हैं।
इसे भी पढ़ें:- Updated TVS Raider 125 launch TFT price 1 lakh