Pulsar की बत्ती गुल कर रही है Apache की नई नवेली बाइक, खतरनाक फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मचा रही है बवाल 

TVS Apache RTR 160 4V: टीवीएस मोटरकॉर्प के द्वारा पेश की जाने वाली खतरनाक मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 160 4V जो बजाज पल्सर के नाको दम कर रही हैं। इसके खतरनाक फीचर्स और दमदार इंजन ने पल्सर की बत्ती गुल कर रख दी है। बता दे की टीवीएस मोटर ने इसे हाल ही में भारतीय बाजार में अपडेट कर लॉन्च किया है।

TVS Apache RTR 160 4V Price  

अपाचे आरटीआर 160 4V भारतीय बाजार में कुल 5 वेरिएंट और 5 रंग विकल्प में पेश की गई है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V में 159.7 सीसी bs6 पावरफुल इंजन द्वारा संचालित है जो आपको शानदार राइडिंग का मजा देता है।  

 वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
अपाचे आरटीआर 160 4वी सिंगल डिस्क – एबीएस₹ 1,24,451
अपाचे आरटीआर 160 4वी डुअल डिस्क – एबीएस₹ 1,27,951
अपाचे आरटीआर 160 4वी डुअल डिस्क – एबीएस – ब्लूटूथ₹ 1,31,251
अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन₹ 1,32,751
अपाचे आरटीआर 160 4वी डुअल चैनल एबीएस₹ 1,37,695
RTR 160 4V Price 
TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V Features

अपाचे आरटीआर 160 4V के फीचर्स सुविधा में इसके साथ TVS SmartXonnect के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से जोड़ा जाता है। इसमें अब फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलती है। इसके डिजिटल कंट्रोल पर स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर, पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स को जोड़े गए हैं। 

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V Features

TVS Apache RTR 160 4V Design

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V मानक वेरिएंट की तुलना में अब इसमें एक बड़ा डे नाइट रनिंग डीआरएल मिलता है। इसके अलावा इसमें तीन राइट मोड अर्बन सपोर्ट और रैन को जोड़ा गया है। इसके डिजाइन में एक नया हैंड लैम्प, मस्कुलर टाइप फ्यूल टैंक और स्प्लिट स्टाइल शीट जैसे स्टाइलिंग तत्वों को जोड़ा गया है। 

TVS Apache RTR 160 4V Engine

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को पावर देने के लिए इससे 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड चार-वाल्व इंजन से संचालित किया गया है। जो 9,250 आरपीएम पर 17.39bhp की शक्ति और 7,250 आरपीएम पर 14.73nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकिल के साथ आप 114 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ सफर कर सकते हैं 

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V Engine

TVS Apache RTR 160 4V Brakes

अपाचे आरटीआर 160 4V के सस्पेंशन में आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनो-शॉक के द्वारा इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें डुएल चैनल ABS के साथ आगे की ओर 270mm डिस्क और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

Also Read This:- New Year Offer Royal Enfield Classic 350 के ऑफर ने उड़ा दी सब बाइकों की धज्जियां मात्र 7,889 की किस्त पर ले जाए घर 

Also Read This:- Hero Splendor Plus के नए लुक ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, धुआंधार माइलेज के साथ कंपनी दे रही है ऑफर, जल्दी करें