TVS Apache RTR 160 का नया लुक हुआ लॉन्च, फीचर्स मैं भी परिवर्तन, अब KTM का खैर नहीं, यह रही फीचर्स डिटेल  

TVS Apache RTR 160 4V: टीवीएस मोटरकॉर्प इंडिया भारत में अपने मोटरसाइकिल सेगमेंट के सबसे शानदार मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 को बिल्कुल एक नए लुक के साथ अत्यधिक फीचर्स में पेश की है। जिसमें आपको और अधिक फीचर्स और स्मार्ट लुक देखने को मिलता है। इस नए लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ अब टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V मैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेवीगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।  

TVS Apache RTR 160 4V Features

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V के नई अपडेट के साथ अब आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की पेशकश की गई है। जिसमें आपको SmartXonnect के माध्यम से स्मार्टफोन और ब्लूटूथ को कनेक्ट किया जाता है। इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स में आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और वास्तविक समय जैसे मानक फीचर्स मिलते हैं। 

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V Design

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V के डिजाइन में अब इसको और अधिक आधुनिक डिजाइन मिलता है। इसके ईंधन टैंक को पहले की तुलना में और अधिक मस्कुलर बाकी इंजन काउल, सिंगल-पीस सीट, स्प्लिट-स्टाइल ग्रैब रेल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे स्टाइलिंग तत्वों को पहले की तरह बरकरा रखा गया है। इसके अलावा इसके हेडलाइट में भी संशोधित किया गया है। इसमें आप पूरी तरह से उन्नयन में सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल), तीन राइड मोड (अर्बन, स्पोर्ट और रेन) के साथ एक नया हेडलैंप असेंबली को जोड़ा गया है। 

FeaturesDetails
Weight146 kilograms
Fuel Tank Capacity12 liters
Engine Type159.7cc Single-cylinder, 4-valve, Oil-cooled
Maximum Power17.3bhp at 9250 RPM
Peak Torque14.73Nm at 7250 RPM
Transmission5-Speed Gearbox
MileageUp to 45 km/liter
SuspensionTelescopic Front Forks, Pre-load Adjustable Rear Mono-shock
Braking SystemFront Disc Brake, Rear Drum Brake
Safety FeaturesSingle-channel ABS (Anti-lock Braking System), Anti-locking Braking System
Rival BikesBajaj Pulsar 160, Honda Hornet 160
Highlight
TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V Colors

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V भारत में चार वेरिएंट और चार रन विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है रेसिंग लाल, नाइट ब्लैक, मैट काला, धात्विक नीला रंग विकल्प उपलब्ध है। साथी ही इस गाड़ी का कुल वजन 146 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है।  

TVS Apache RTR 160 4V Engine

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4 वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। जो 9250 आरपीएम पर 17.3bhp की अधिकतम शक्ति और 7,250 आरपीएम पर 14.73nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन के साथ टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V 45 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देती है। 

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V Suspension and brakes

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की ओर प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको आगे की पहियों पर डिस्क ब्रेक और पीछे की पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। वहीं इसकी सुरक्षा सुविधा में सिंगल चैनल ABS और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।  

TVS Apache RTR 160 4V Rival

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 160 और होंडा हॉरनेट 160 से होता है। 

Also Read this:- Royal Enfield Hunter 350 के कातिल लुक और झन्नाटेदार फीचर्स के साथ ले जाए घर, बस इतनी कीमत पर 

Also Read this:- Hero Splendor plus 5 Reason जिनके कारण से आपको खरीदना चाहिए ये कमाल की बाईक  

Also Read this:- Honda Shine लूट लो, सिर्फ इतने डाउनपेमेंट पर ले जाए घर, बस इतनी किस्त की जरूरत