TVS Apache RTR 160: कम कीमत मे शानदार स्पोर्ट बाइक, लुक देख लड़कियों हुई पागल

TVS Apache RTR 160 4V: भारतीय बाजार में काफी सालों से टीवीएस कंपनी भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनती आई है. टीवीएस अपाचे अपने शानदार प्रदर्शन और लुक के कारण भारतीय बाजार में फेमस है. और जब कभी बाइकों के बारे में बात आती है. तो टीवीएस की अपाचे का नाम जरूर आता है. क्योंकि यह एक रेसिंग लुक में आने वाली बेहतरीन बाइक है. जो अपने खचाखच फीचर्स के साथ आती है. आगे TVS Apache RTR 160 की जानकरी दी गयी हैं |

TVS Apache RTR 160 4V Price

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

टीवीएस अपाचे बाइक की कीमत की बात करें तो, इस बाइक के ड्रम वेरिएंट की कीमत 1.48 लाख रुपए है. भारतीय बाजार में यह बाइक तीन वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. और इस धांसू बाइक की टॉप स्पीड टॉप स्पीड 114 किलोमीटर की है |

TVS Apache RTR 160 4V Feature 

टीवीएस की इस लाजवाब बाइक में बहुत से फीचर दिए गए हैं, जैसे की डिस्प्ले फीचर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, डन बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, led टेल लाइट, led हेडलाइट जैसे बहुत से फंक्शन इस बाइक में दिए जाते हैं |

TVS Apache RTR 160
features
श्रेणीविशेषताएँ
इंस्ट्रूमेंट कंसोलडिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर
अतिरिक्त विशेषताएँआक्रमक टैंक कॉल, शक्ति-भार संघनन: 0.095kw/kg, मफ्लर – दोहरी पाइप और दोहरी बैरल डिजाइन, ब्रेक फ्ल्यूइड – DOT 3 / DOT 4
सीटप्रकार: स्प्लिट, बॉडी ग्राफिक्स: हां
घड़ीडिजिटल
यात्री विशेषताएँयात्री के पैरों का समर्थन
सुरक्षा विशेषताएँपास स्विच, डिस्प्ले
Highlight

TVS Apache RTR 160 4V Mileage

अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इस बाइक में  12 लीटर की टंकी दी जाती है जो इसको 41 किलोमीटर का माइलेज देती है | 

TVS Apache RTR 160 4V Engine

अगर इस बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक के टंकी के नीचे 159cc का SI 4 stroke, Oil cooled इंजन इसमें दिया जाता है. और यह इंजन मैक्स पावर 12.91 kW @ 9250 rpm की पावर निकाल करके देता है. इस बाइक में 3 मोड्स दिए जाते हैं अर्बन मोड, स्पोर्ट मोड, रैनी मोड इन तीनो मोड के साथ आप इस बाइक का मजा उठा सकते हैं.

TVS Apache RTR 160 4V
engine

TVS Apache RTR 160 4V Suspension and brake

TVS Apache RTR 160  इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रैकिंग की बात करे तो इसमें सामने की और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ वेयर गैस मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है. इसके आलावा ब्रैकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए जाता है | 

TVS Apache RTR 160 4V rivals

इस शानदार बाइक का मुकाबला भारतीय मार्किट में Suzuki Gixxer और Yamaha FZS-FI जैसे बाइक के होता है|

इस पोस्ट को भी पढ़े : TVS Raider 125 खचाखच फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर ये स्पॉर्टी बाइक, बस इतनी कीमत पर