Kawasaki Ninja 300 का खून ठंडा करने, आ रही है TVS Apache 310, दमदार फीचर्स और कातिल लुक कर देगा आपको दीवाना।

Kawasaki Ninja 300 का खून ठंडा करने आ रही है TVS Apache 310, भारतीय बाजारों में TVS अपनी पकड़ बनाने के लिए एक न्यू बाइक का परीक्षण कर रही है। जिसे भारतीय बाजारों में बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक 310cc प्लेटफार्म पर आधारित टीवीएस द्वारा निर्माण स्टाइल फ्रेम के साथ स्पोर्टी लुक देने जा रही है। जिससे यूजरकर्ताओं को ज्यादा आकर्षित कर पाए। TVS Apache 310, Kawasaki Ninja 300 का प्रतिद्वंदी के रूप में तैयार कर रही है।

Kawasaki Ninja वर्तमान में 296 सीसी के वेरिएंट में 2.98 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। यह 296 सीसी 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड, स्पार्क इग्निशन इंजन के साथ आता है। इसी को टक्कर देने के लिए TVS Apache 310 भारत में आ रही है। जो बेहतर फीचर्स और स्टाइल के साथ उपलब्ध होगी।

TVS Apache 310

TVS Apache 310 में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, डबल हेड लाइट, इसके स्क्रीन पर आपको एलईडी लाइट इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर पोजिशन इंडिकेटर, स्टैंड अनलॉक इंडिकेटर, फ्यूल इंडिकेटर और साइड इंडिकेटर डिटेकटर के साथ समय, स्पीडो मीटर, सर्विस रिमाइंडर जैसी सुविधा होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 160 50 का माइलेज के साथ ले जाइए मात्र 10 हजार की कीमत पर जाने क्या है स्पेशल प्लान

TVS Apache 310 इंजन

सूत्रों के मुताबिक इसमें 310 सीसी के BS6 के  4-स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इग्निशन इंजन जो की 11,000 आरपीएम पर 39पीएस की अधिकतम पावर और 10,000 आरपीएम पर 27एनएम का टॉर्क जनरेट करने करता है। जिससे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़े जाने की संभावना है।

TVS Apache 310 ब्रेकिंग

न्यू Apache 310 के ब्रेकिंग सिस्टम की जो संभाबन जताई जा रही है। जिसमे आगे की ओर 282 मिमी हाइड्रोलिक सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 220 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक जिसे 2 चैनल एबीएस के द्वारा नियंत्रण प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar RWD का बज रहा है डंका, jimny का पलटा पासा, भौकाल की डिविलरी हुई शुरू जानें सभी जानकारी

इसे भी पढ़ें:- आ गया 2022 में करने धमाका TVS Apache RTR का नया अवतार, लुक में सबको देती है मात, बस 7 हजार की कीमत पर