Triumph Scrambler 1200X: ट्रायंफ ने भारत में नई स्क्रैंबलर 1200X को लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है, यह मोटरसाइकिल एक एडवेंचर बाइक है, जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल इंजन के साथ-साथ एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते हैं, तो चलिए हम आपको इस मोटरसाइकिल के बारे में और अधिक जानकारी बताते हैं।
Triumph Scrambler 1200X Price
ट्रायम्फ सक्रैम्बलर 1,200 एक्स एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है जिसे ट्रायंफ ने भारतीय मार्केट में लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। ट्रायम्फ सक्रैम्बलर 1,200 एक्स को भारतीय बाजार में 11.83 लाख रुपए एक्स शोरूम के कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस मोटरसाइकिल में 15 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
Triumph Scrambler 1200X Features
ट्रायम्फ सक्रैम्बलर 1,200 एक्स एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है, जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एक सेमी डिजिटल कंसोल मिलता और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलता है, इसके अलावा इसमें एलसीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉर्निंग डुएल चैनल एबीएस और 5 राइडिंग मोड स्पोर्ट, रोड, रेन, ऑफ रोड और राइडर कंफीग्रेबल शामिल है।
Triumph Scrambler 1200X Engine
ट्रायम्फ सक्रैम्बलर 1,200 एक्स के इंजन को पावर देने के लिए इसमें 1200 सीसी, पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है, जो 88.7bhp की पावर और 110nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल का वजन 228 किलोग्राम है।
Triumph Scrambler 1200X Suspension And Brakes
ट्रायम्फ सक्रैम्बलर 1,200 एक्स के सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए आगे 45mm यूएसडी फोर्क और पीछे ट्विन प्रिलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वहीं इसकी ब्रेकिंग कार्यों को करने के लिए आगे 330mm डिस्क ब्रेक और पीछे 255mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Also Read This:- स्कूटर का बेताज बादशाह Activa 7G खतरनाक फीचर्स से लैस इतनी कीमत पर हो रही है लॉन्च
Also Read This:- Yamaha को दिन में तारे दिखा रही KTM की यह जबरदस्त बाइक, मिलता है दमदार इंजन के साथ फाड़ू माइलेज
good writing school