Toyota ने पेश किया पहली इलेक्ट्रिक Toyota BZ4X ऑटो एक्सपो 2023 में क्या आएगी भारत में

कुछ खास बातें

  • Toyota ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी Toyota BZ4X को पेश किया हैं
  • इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया हैं
  • इसमें सिंगल और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है
  • इसमें 405km की रेंज मिलती हैं

Toyota ने भारत में हो रही ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक Toyota BZ4X को पेश किया हैं। यहां टोयोटा की नई e–TNGA प्लेटफार्म आधारित है, और यह जापानी कार निर्माता की समर्पित इवी रेंज की यह पहली श्रृंखला है जिसे बियोंड जीरो कहा जाता है।

Toyota BZ4X फीचर

इसमें फीचर्स की बात करें तो एक लंबी लिस्ट सामने आती है जिसमें कि इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले इसमें आपको 8 तरीके से एडजस्ट करने के लिए ड्राइवर सीट के साथ में हीटेड और हवादार सीट मिलती है। इसके साथ में पैनोरमिक सनरूफ और जेबीएल का नौ स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है।

सुरक्षा में इसमें 8 एयरबैग, 360 डिग्री का कैमरा और ADAS सिस्टम मिलता है जिसमें कि आपको ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप एसिस्ट, लेन डिपार्चर चेतावनी, आगे की टक्कर की चेतावनी, क्लोज कंट्रोल और आगे और पीछे की ओर पार्किंग सेंसर मिलता है।

Image Credit:- Cardekho

Toyota BZ4X बैटरी और रेंज

इसको विश्व स्तर पर दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है जोकि फ्रंट और ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ आता है।

इसमें 71.4kwh का सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जोकि फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है यह मोटर 204 बीएचपी और 265 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है इस बैटरी की अधिकतम क्षमता 405 किलोमीटर की है।

इसमें दूसरा बैटरी पैक 72.8kwh का आता है दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ और ऑल व्हील ड्राइव, यह 217 बीएचपी और 265 एनएम का टॉर्च जनरेट करती है इसकी अधिकतम दूरी क्षमता 359 किलोमीटर की है।

यह 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है जो कि 30 मिनट में शून्य से 80% तक इसे चार्ज कर सकती है।

Image Credit:- Cardekho

Toyota BZ4X कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी शुरुआती कीमत 70 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। लेकिन अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता है तो उसका सीधा मुकाबला किया Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 से होगा।

इसे भी पढ़ें:- Toyota Land cruiser LC300 ने किया भारत में आगमन ऑटो एक्सपो 2023 में कब होगी लॉन्च