Toyota Rumion खरीदने से पहले जान ले लंबी प्रतीक्षा अवधि, बाद में नहीं होगा पछताना 

Toyota Rumion Waiting Period: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में भारतीय बाजार में कुछ में पहले मारुति अर्टिगा पर आधारित अपनी नई एमपीवी टोयोटा रूमियन को भारतीय बाजार में पेश किया है। टोयोटा रूमियन टोयोटा की तरफ से आने वाली सस्ती 7 सीटर कार है। यह काफी हद तक मारुति अर्टिगा के साथ समानता रखती है।

हालांकि टोयोटा के लाइनअप में एक से एक बेहतरीन गाड़ियां शामिल है। जैसे कि टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस, टोयोटा ग्रैंड विटारा, और ग्लैंजा शामिल है। नई पेशकश में टोयोटा रूमियन को शामिल किया गया है।और अब टोयोटा रूमियन की प्रतीक्षा अवधि के बारे में जानकारी सामने आई है।  

Toyota Rumion
Toyota Rumion

Toyota Rumion waiting period in India  

अगर आप टोयोटा की सस्ती सेवन सीटर रूमियन लेने की सोच रहे हैं, तो आपको 78 सप्ताह का प्रतीक्षा अवधि देखने को मिलता है। पिछले महीने अक्टूबर 2023 में इसकी प्रतिष्ठा अभी केवल 16 सप्ताह की थी। यह प्रतीक्षा अवधि आपकी बुकिंग करवाने के तुरंत बाद शुरू होता है। यह अवधि सीएनजी के लिए हैं।  

वहीं अगर आप इसके पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग करवाते हैं, तो उसे पर आपको 26 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि का सामना करना पड़ेगा। ‌यह खबर अधिकारी के तौर पर टोयोटा मोटर्स की वेबसाइट पर दी गई है।  

Toyota Rumion
Toyota Rumion

Toyota Rumion price in India  

टोयोटा रूमियन की कीमत भारतीय बाजार में 10.29 लाख रुपए से 13.68 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।  

रूमियन को भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें की S, G और V शामिल हैं। CNG को केवल S वेरिएंट में पेश किया जाता हैं। इसके अलावा रोमियन में आपके 5 बेहतरीन रंग विकल्प मिलते हैं। Spunky Blue, Rustic Brown, Iconic Grey, Cafe white और Enticing Silver शामिल हैं।  

Toyota Rumion Features list 

Toyota Rumion
features

सुविधाओं में रूमियन को 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य सुविधाओं में इसे ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैदल शिफ्टर्स, पीछे की यात्री के लिए खास छत पर ऐसी इवेंट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, दूसरे पंक्ति में 60:40 फोल्ड होने वाली सीट, प्रीमियम क्वालिटी का लेदर सीट और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है।  

Toyota Rumion Safety features  

Toyota Rumion
safety

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे 4 एयर बैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर की सुरक्षा सुविधा दी गई है।  

Toyota Rumion Engine  

Toyota Rumion
engien

बोनट के नीचे से 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 103 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा सीएनजी विकल्प में यही इंजन विकल्प 88 बीएचपी और 128.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी को केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही संचालित किया जाता है।  

Toyota Rumion Mileage  

टोयोटा दावा करती है कि यह इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 20.51 kmpl का माइलेज और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.11 kmpl का माइलेज देती है। वहीं पर सीएनजी में आपको 26.11 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।  

Toyota Rumion Rivals  

टोयोटा रूमियन का मुकाबला भारतीय सीधी तौर पर मारुति अर्टिगा के साथ ही होती है। हालांकि इस कीमत के ऊपर Kia Carens और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का नाम आता है।  

ये भी पढ़ें:- अब Toyota Fortuner लेने का सपना होगा साकार, बस 55 हजार रुपए की आसन किस्त पर बना ले अपना, जल्दी करें 

ये भी पढ़ें:- खुशियों की बौछार Maruti Suzuki Alto K10 पर 49.000 का डिस्काउंट, पछताना ना पड़ें जल्दी करें