Toyota Innova Hycross VX(O) वेरिएंट से उड़ा पर्दा, कम कीमत पर मिलेगा ज्यादा फीचर्स और माइलेज

Toyota Innova Hycross VX(O) वेरिएंट से उड़ा पर्दा, कम कीमत पर मिलेगा ज्यादा फीचर्स और माइलेज जिसे देख आपके उड़ने वाले हैं होश। लेन के लिए लोगों की लंबी कतार। टोयोटा ने हाल ही में लॉन्च हुई न्यू Innova Hycross को एक नए वैरिएंट में पेश किया है।

Toyota इस महीने अपनी इन्नोवा हाइक्रोस का VX(O) वेरिएंट को लॉन्च किया हैं, इसकी कीमत भारतीय बाजार में 26.73 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती हैं। इस नए संस्करण को 7 सीटर और 8 सीटर के विकल्प में पेश किया गया है।

Image Credit:- Google

Toyota Innova Hycross VX(O) वेरिएंट फीचर्स

यह नई वेरिएंट इसके लाइन अप में VX वैरिएंट के ऊपर बैठने जा रही है। इसमें एलईडी फॉग लैंप, पैनारोमिक सनरूफ, 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डीजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले मिलता हैं। इसके अलावा भी गाडी में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मोनेट्रोइंग सिस्टम, हील होल्ड एसिस्ट, रीयर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसी सुविधा उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें:- भूल जाओ Verna और Dezire आ गई Honda की इन गाडियों पर होली की बंपर छूट

वहीं अगर आप इसके टॉप मॉडल की तरफ देखे तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स की लिस्ट मिलती हैं जिसमें की ग्लोसी ब्लैक फिनिश में ग्रील, व्हील आर्च क्लैडिंग, 18 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल के साथ टर्न इंडिकेटर्स भी मिलता हैं।

Image Credit:- Google

इसके अलावा भी गाड़ी में 8 वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन वेलकम फंक्शन मिलता हैं। आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दुसरी पंक्ति के लिए ऑटोमन सीट, आगे की और हवादर सीटे, JBL का 9 स्पीकर्स साउंड सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ADAS जैसी उन्नत तकनीकि से लैस किया गया है।

Toyota Innova Hycross VX(O) varient engine

हुड के नीचे इसमें 2.0L पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 172बीएचपी की पावर और 188एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि यह इलेक्ट्रिक मोटर में इससे 11बीएचपी की पावर और 206एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह केवल आईटीसीवीटी गियरबॉक्स में ही उपल्ब्ध है।

Image Credit:- Google

Toyota ने अपनी Toyota Innova crysta को एक नए अवतार में जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

Toyota Innova Hycross VX(O) कीमत

इसकी क़ीमत भारतीय बाजार में 7 सीटर के लिए 26.73 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं।

जबकि 8 सीटर के लिए इसकी कीमत 26.78 लाख रुपए एक्स शोरूम की हैं।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Jimny Heritage edition देख, महिन्द्रा के उड़े तोते, ऐसी मिलती है फीचर्स

इसे भी पढ़ें:- Renault की गाड़ियों पर इस होली मिल रही है जबर्दस्त छूट, ले जाइए बस इतनी कीमत पर गाड़ी