Toyota Innova Hycross vs Maruti Invicto दोनों में मिलता है इतना बड़ा अंतर, जो आपको जानना चाहिए

Toyota Innova Hycross vs Maruti Invicto दोनों में मिलता है इतना बड़ा अंतर, जो आपको जानना चाहिए। मारुति ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी सबसे प्रीमियम और लग्जरी 7 सीटर गाड़ी की पेशकश की है। यह लग्ज़री एमपीवी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित है जो की एक जापान की लोकप्रिय मॉडलों में से एक है। हालांकि जब आप इन्हें दूर से देखते हैं तो दोनों में कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं दिखाई देता है लेकिन यह दोनों गाड़ियों में बहुत बड़े-बड़े परिवर्तन हैं। एक ग्राहक को इनके बीच के अंतर को जरूर जानना चाहिए।

Toyota Innova Hycross vs Maruti Invicto
Toyota Innova Hycross vs Maruti Invicto

Toyota Innova Hycross vs Maruti Invicto स्टाइल

मारुति इनविक्टो में जो सबसे बड़ा अंतर सामने आता है वह इसका बाहरी डिजाइन। मारुति इनविक्टो का डिजाइन सामने की तरफ से ग्रैंड विटारा से कुछ हद तक प्रेरित नजर आती है, इसके अलावा भी जहां पर आपको इनोवा हाईक्रॉस में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं वहीं पर आपको मारुति में इनविक्टो में 17 इंच के एलॉय व्हील्स ऑफर किए गए हैं।

इसके अलावा भी आपको इनोवा हाइक्रोस में सामने की ओर फोग लैंप भी पेश किया गया है जो की मारुति की इस लग्जरी एमपीवी में गायब है। पीछे की तरफ भी इन दोनों मॉडलों में साफ परिवर्तन देखा जा सकता है, इनविक्टो मे नेक्सा से प्रेरित एलइडी टेललाइट पेश किया गया है।

इसके अलावा केबिन में भी रंग विकल्प में परिवर्तन किया गया, जहां पर आपको इनोवा हाइक्रॉस में ब्राउन और ब्लैक थीम के साथ क्रोम का इस्तेमाल किया गया है वहीं पर इनविक्टो में क्रोम तत्व के स्थान पर तांबा का इस्तेमाल किया गया है।

Toyota Innova Hycross vs Maruti Invicto फीचर्स

इसके अलावा भी अन्य प्रमुख अंतर इसके फीचर्स में देखने को मिलते हैं, हालांकि दोनों में एक समान टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम को ऑफर किया जाता है लेकिन आपको इनोवा हाईक्रॉस में अधिक सुविधा ऑफर किया जाता है, इनोवा हाईक्रॉस में 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम मिलते हैं जबकि मारुति इनविक्टो में केवल 6 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है। हायक्रॉस में जहां पर दूसरी पंक्ति में आरामदायक ओटोमन सीट की सुविधा है वही इनविक्टो में यह सुविधा नहीं मिलती है। इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव जो इन दोनों में है वह ADAS तकनीकी का मारुति की इस प्रीमियम और लग्जरी एमपीवी में ना होना।

ADAS तकनीकी का न होने के कारण से इसकी सुरक्षा सुविधा में कुछ कमी आती है, जो कि आपको Innova Hycross में नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Toyota Innova crysta 2023 की सभी वैरिएंट की कीमत आई सामने शुरुआत 23.8लाख से

इंजन स्पेसिफिकेशन

दोनों गाड़ियों में बोनट के नीचे एक समान 2.0 लीटर मजबूत हाइब्रिड इंजन मिलता है जो की 186 पीएस की पावर और 206 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और ई सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आती है। हालांकि इनविक्टो में रेगुलर 2.0L पेट्रोल इंजन की पेशकश नहीं की गई है, जिसके कारण इसकी कीमत हाइक्रॉस से ज्यादा है।

कीमत

Toyota Innova Hycross की कीमत भारतीय बाजार में 18.82 लाख रुपए से शुरू होकर 30.26 लाख शोरूम तक जाती है। वही मारुति सुजुकी इनविक्टो की कीमत 24.79 लाख से 28.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

ये भी पढ़ें:- 2023 Maruti Innova Hycross जल्द ही होगी लॉन्च, नए लुक और ADAS के साथ

ये भी पढ़ें:-Kia Carens 2023 updated हुई लॉन्च, क़ीमत के साथ इंजन में भी बदलाव