Toyota Innova Hycross booking को शुरू कर दिया गया है जिसमें की आप 50,000 रुपए की टोकन राशि से कर सकते है। इसकी डिलेवरी जनवरी 2023 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। यह मोनोकोर्के पालटेफ्रोम पर आधारित है और यह आगे के पहियों को पावर देता है।
Toyota Innova Hycross Engine
कंपनी ने इसमें दो संस्करण में लॉन्च किया है एक पेट्रोल और दूसरा हाइब्रिड में है। पेट्रोल में 2 G ओर GX और VX, ZX, ZX O हाइब्रिड में हैं। इसमें 2.0L पेट्रोल इंजन मिलता है जो की पेट्रोल संस्करण में 172bhp ओर 187nm का टॉर्क जनरेट करता है वहीं हाईब्रिड की बात करें तो उसमें यह 111bhp और 206nm का टॉर्क देता है। यह CVT ओर E CVT गियरबॉक्स के विकल्प में आता हैं।
यह मात्र 9.4sec में 0से100km की स्पीड को पकड़ लेती हैं। इसके साथ ही toyota का दावा है की यह आपको 21.1kmpl का माइलेज निकाल कर देगी। इसके अलावा Toyota दावा करती है एक बार फूल टैंक करने पर 1097km की रेंज देगा।
Toyota Innova Hycross booking Features
फिचर्स में इसमें फर्स्ट इन टोयोटा बहुत है पैनोरामिक सनरूफ, ADAS system (एडवांस ड्राइव एसिस्ट सिस्टम),360 डिग्री कैमरा, फ्रंट वैंटिलेटेड सीट्स, 10.1इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कार्पले, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, सेकेंड रो के लिए ओटोमन सीट्स जो की आपकी लंबी यात्रा में आराम देगी, पीछे के लिए सनब्लाइंड,JBL के 9 स्पीकर्स के साथ, ड्यूल टोन ब्लैक और ब्राउन रंग की थीम, डिजीटल कंट्रोल एसी वेंट्स के लिए, एक नया स्टेयरिंग व्हील, पावर्ड टेलगेट आदि हैं।
Toyota Innova Hycross booking Colour options
New Toyota Innova Hycross को 7 रंगों में पेश किया गया है।
Super white (सुपर व्हाइट)
Platinum white pearl (प्लेटिनम व्हाइट पर्ल)
Silver metallic (सिल्वर मेटैलिक)
Attitude Black mica (एटीट्यूड ब्लैक माइका)
Sparkling Black pearl crystal shine (स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन)
Avant-garde bronze metallic (अवंतगार्ड ब्रोंज मैटेलिक)
ओर नया रंग जिसे blackish Ageha gloss flake (ब्लक्किस अगेहा ग्लास फ्लैक हैं)
Safety
सुरक्षा में इसमें कई एडवांस सिस्टम है जैसी की ADAS system, जिसमे की एडपेटिव क्रूज कंट्रोल, आटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप एसिस्ट, लेन अलग होने पर चेतावानी, ऑटो हाई बीम, आदि हैं, इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, 6 एयरबैग, हिल होल्ड और हिल डिस्सेंट कंट्रोल, ESP ओर इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हैं।
Rivals
अगर इसके मुकाबले में कोन है उसकी बात करें तो कई नही है जो इसे सीधा टक्कर दे सके लेकिन अगर हम फीचर्स और कीमत जो अभी नही आई है तो इसमें Mahindra XUV 700 , MG hector plus, Tata Safari, kia carens है।
इसे भी पढ़ें
Toyota innova hycross अब छवियों में सम्पूर्ण जानकारी
New pravaig Defy का अनावरण मिलेगा 500km की रेंज 39.5लाख कीमत
note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें