Toyota Innova crysta remove ऑफिशियल वेबसाइट से, क्या ये discontinue होगा

Toyota ने अपना Toyota Innova crysta remove कर दिया है अपने वेबसाइट से जिसकी वजह का अभी कोई पता नहीं है। कुछ समय पहले ही इसका फेसलिफ्ट संस्करण Toyota Innova Hycross को भारतीय बजार में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमतों का भी खुलासा होना बाकी हैं। Toyota Innova crysta की कीमत 18.09 लाख से शुरू होती हैं। इसमें 5 वेटिएंट को पेश किया गया हैं।

Toyota Innova Crysta remove the official website

Toyota Innova Crysta remove

Toyota Innova crysta को ऑफिशियल वेबसाइट से अभी हटा दिया गया है, इसे क्यू हटाया गया है उसका कारण साफ नहीं हैं लेकिन हो सकता है की इसे भी एक छोटा सा अपडेट दिया जा सकता है। Crysta भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से चल रही है। ओर हाल ही में इसका डीजल इंजन की भी बुकिंग लेने पर भी रोक लगा दी गई थी। हो सकता है की टोयोटा कुछ अलग सोच रहा हो इसे बिक्री में रखने के लिए.

Toyota Innova crysta powertrain

पुरानी क्रिस्टा में 2.7L पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 166bhp ओर 245nm का टॉर्क जनरेट करता है और वहीं इसका डीजल में 2.4L डीजल इंजन है को की 150bhp ओर 360nm का टॉर्क देता हैं। यह दोनों इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता हैं। इसमें 300L का बूट स्पेस मिलता है।

Features

innova crysta price hike
Toyota Innova crysta remove

फिचर्स में इसमें 8 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कारप्ले 6 स्पीकर्स, पावर्ड ड्राइवर सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल आदि हैं

Safety

innova crysta price hike
Toyota Innova crysta remove

सुरक्षा में इसमें 7 एयरबैग, ABS के साथ EBD, वाहन स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, टायर प्रेशर मोनेट्रिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट एसिस्ट, ISOFIX ओर रियर पार्किंग सेंसर हैं

Price

इसकी कीमत 18.09 लाख से 26.77 लाख ex showroom हैं ओर इसके टक्कर में अभी आई Toyota Innova Hycross हैं ओर Kia carens हैं।

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें