Toyota Innova crysta 2023 varient price: – Toyota ने अपनी सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली MPV की सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है, अब इसकी कीमत 23.8 लाख रुपए से 25.43 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती हैं। यह भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और डीजल इंजन में उपल्ब्ध हैं।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भारत की सबसे ज्यादा और सब से प्रीमियम एमपीवी मैं अपना नाम सबसे ऊपर रखा है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपी सैगमेंट की जान कहीं जाती है। इसका उपयोग क्या है चाहे मंत्री हो या कोई बिजनेस मैन, या फिर कोई पर्सनल इस्तेमाल के लिए या फिर टैक्सी के लिए इसका उपयोग सभी क्षेत्र में होता है। और यही कारण है कि यह एमपी सेगमेंट का किंग कहा जाता है।
Toyota Innova crysta 2023 price (कीमत)
टोयोटा किर्लोस्कर इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च करने के बाद इसकी बुकिंग भारतीय बाजार में बंद कर दी थी और फिर इसे एक अपडेट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है, इसके G और GX ट्रिम की कीमत पहले ही पेश की जा चुकी है जो कि क्रमशः 19.13 लाख रुपए और 19.99 लाख रुपए रखी गई थी। और अब कंपनी ने इसके बाकी 2 ट्रिम की कीमतें भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। VX की कीमत 23.79 लाख रुपए है जबकि ZX टॉप मॉडल की कीमत 25.43 लाख रुपए एक्स शोरूम है।
आप इसकी बुकिंग ₹50,000 किसी के साथ कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी चल रही है। यह भारतीय बाजार में चार वेरिएंट में ऑफर की जाती है G, GX,VX, और ZX में। इसके अलावा इसमें 5 रंगों का भी विकल्प पेश किया गया है जिसमें की सुपर वाइट, एटीट्यूड ब्लैक माइका, अवंत ग्रैंड ब्रॉन्ज मैटेलिक, सिल्वर मैटेलिक और प्लैटिनम व्हाइट पर्ल शामिल है।
Toyota Innova crysta 2023 डिजाइन
2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में जो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए वह डिजाइन में थे जिसमें कि अब इसे एक नया पुराने वाले से अधिक एंग्री और आक्रमक लुक मिलता है। इसका नया लुक आपको कुछ हद तक एसयूवी के जैसा लगने वाला है। क्रिस्टा के जीवन काल का यह दूसरा फेसलिफ्ट है। जिसमें की सामने की ओर चतुर्भुज आकार में फ्रंट ग्रील, और ग्रिल के बीच विभाजन करने के लिए एक बड़ी चौड़ी पट्टी, एलइडी हेडलैंप और ऊपर की तरफ एक पतली एलइडी डीआरएल और नीचे फॉग लैंप के साथ मिलता है।
Toyota Innova crysta 2023 engine (इंजन विकल्प)
हुड के नीचे यह 2.4 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ संचालित है जो कि 148 बीएचपी की शक्ति और 343nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन भारत सरकार की bs6 2.0 के अनुरूप है जिसमें की 20% एथेनॉल मिश्रित संगत है। यह एक मात्र 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती है।
Toyota Innova crysta 2023 प्रतिद्वंदी
वैसे तो भारतीय बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई इनोवा क्रिस्टा इसे जरूर मुकाबला देती है।