Toyota ने चुपके से हाल ही में लॉन्च हुई New Innova Hycross की कीमतों में इजाफा कर दिया है, अगर आप इनोवा हाईक्रॉस लेने की सोच रहे हैं तो अब आपको इतने अधिक पैसे खर्च करने होंगे इसे लेने के लिए।
टोयोटा इनोवा हाईक्रोस एक प्रीमियम 7 सीटर गाड़ी में आती है। इसमें कई हाईटेक सुविधाओं और फीचर्स से लैस किया गया है। यह पॉपुलर इनोवा क्रिस्टा का ही एक फेसलिफ्ट संस्करण है लेकिन उससे बहुत अलग है।
Toyota ने चुपके से बड़ा दी अपनी इस प्रिमियम 7 सीटर गाड़ी की कीमत में बढ़ोतरी
अब आपको हाईक्रॉस लेने के लिए ₹75,000 अधिक देने होंगे। इसके अलावा कंपनी इसमें एक और नए पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट को भी पेश करने जा रही है।
इसके पैट्रोल वैरीअंट की कीमतों में ₹25,000 की वृद्धि की गई है। यह संस्करण दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें की जी एसएलएफ और जीएक्स मिलता है, इन वैरिएंट में 7 सीटर और 8 सीटर का लेआउट मिलता है। इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल की कीमत अब भारतीय बाजार एक्स शोरूम 18.55 लाख रुपए से शुरू है 19.45 लाख रुपए जाती है।
अगर आप इनोवा हाइक्रॉस के पेट्रोल हाइब्रिड संस्करण की तरफ जाना चाहते हैं तो आपको ₹75,000 अधिक देने होंगे। जिससे की अब इसकी कीमत भारतीय बाजार में 24.76 लाख रुपए से 29.72 लाख रुपए एक शोरूम तक जाती है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने किया एक और धमाका Bolero 2023 BS6 2.0 update के साथ लॉन्च होने को तैयार, कीमत में कमी
यह इनोवा हाइक्रोस की लॉन्च के बाद पहली बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
इंजन
हुड के नीचे इंजन मिलते हैं पहला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर कंबाइन किया गया मिलता है जोकि 186 बीएचपी की शक्ति और 206 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
वही दूसरा इसका बिना हाइब्रिड संस्करण के आती है जोकि 174 बीएचपी की शक्ति और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट कर दी है।
हाइब्रिड संस्करण में आपको ई सीबीटी गियर बॉक्स का विकल्प जबकि इसके बिना हाइब्रिड संस्करण में सीबीटी गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है।
कंपनी दावा करती है कि यह स्ट्रांग हाइब्रिड संस्करण में 21 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती हैं, इसके अलावा यह मात्र 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
टोयोटा इनोवा हाइक्रोस नया वेरिएंट
इन्नोवा हाइक्रोस के पेट्रोल हाइब्रिड संस्करण में 2 नए वेरिएंट को पेश किया गया है। VX (O) हैं। यह 7 सीटर और 8 सीटर के साथ आने वाली है, और इसकी कीमत 26.73लाख रुपए से 26.78 लाख रुपए एक्स शोरूम होने वाली है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Ciaz 2023 updated अवतार में होगी जल्द लॉन्च, मिलेगा BS6 2.0 इंजन, माइलेज में बढ़ोतरी
इसे भी पढ़ें:- Honda आ रही है कल दिखाने अपना भौकाल रूप एक नए अवतार के साथ, कल होगी लॉन्च इन फीचर्स के साथ