Toyota hyryder price Hike अब आपको अपने जेब से इतने अधिक पैसे खर्च करने होंगे

Toyota hyryder price Hike: – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने भारत में सबकॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पसंद की जाने वाली टोयोटा हायराइड की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। टोयोटा हायराइड की कीमतों में बढ़ोतरी इसके वैरीअंट और इंजन विकल्प के आधार पर किया गया है। वर्तमान में टोयोटा हायराइड हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

Toyota Hyryder price Hike

Toyota hyryder price Hike 60,000

टोयोटा मोटर्स हायराइडर की कीमतों में ₹60,000 की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी वैरीअंट के आधार पर की गई है। जहां पर अब प्रत्येक वेरिएंट में चाहे वह बेस हो या फिर टॉप मॉडल ₹25,000 की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी इसकी एस हाइब्रिड संस्करण में की गई है 60,000 हजार रुपए की। अब इसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 10.73 लाख रुपए से शुरू होकर 19.74 लाख रुपए ex-showroom तक जाती है। उम्मीद है कि जल्द ही ग्रैंड विटारा की भी कीमतों में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है।

Toyota hyryder

Toyota urban cruiser hyryder
Toyota hyryder price Hike

हायराइडर में कुल 4 वैरीअंट ऑफर किए जाते हैं, इसके अलावा बीच में स्ट्रांग हाइब्रिड और सीएनजी ट्रिम की भी पेशकश की जाती है। सुविधाओं के रूप में इसे ड्यूल टोन ब्लैक और ब्राउन थीम और साथ में सिल्वर कलर का प्रयोग किया गया है जो प्रीमियम फील देता है। इसके अलावा गाड़ी में 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है। अन्य सुविधाओं में आगे की और हवादार सीटें, एंबिएंट लाइटिंग, पेडल शिफ्टर्स, हेड अप डिस्पले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ मिलता है।

इसे भी पढ़ें ;- Toyota Innova crysta 2023 की सभी वैरिएंट की कीमत आई सामने शुरुआत 23.8लाख से

इंजन विकल्प

हुड के नीचे यह दो पेट्रोल इंजन में के द्वारा संचालित किया जाता है, 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम जोकि 103 पीएस की पावर और 137 का टॉर्क देती है जबकि दूसरा 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन जोकि 116 पीएस की कंबाइन टॉर्क देती है। इसे 5 स्पीड मैनुअल ओर 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है और फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ ऑल व्हील ड्राइव (जो कि केवल मैनुअल में उपलब्ध है) की सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़ें ;- Hyundai creta EV की जासूसी छवि आई सामने बस एक बार चार्ज करने पर 400 से अधिक

इसे भी पढ़ें ;- 2023 Maruti Innova Hycross जल्द ही होगी लॉन्च, नए लुक और ADAS के साथ