अगर आप Toyota hyryder hybrid लेने की सोच रहे हैं तो आपको देने होंगे अपने जेब से इतने अधिक पैसे

Toyota Hyryder hybrid: – टोयोटा की तरफ से आने वाली मध्यम आकार की एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के कीमतों में कंपनी ने बढ़ोतरी कर दी है यह बढ़ोतरी हायराइड के केवल हाइब्रिड संस्करण में ही किए गए हैं जिसकी भारतीय बाजार में डिमांड काफी हाई थी।

Toyota hyryder hybrid price hike

Toyota hyryder hybrid

टोयोटा ने इसके  लॉन्च होने के बाद पहली बार हायराइडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है, यह बढ़ोतरी ₹50,000 की है। इसकी पुरानी कीमत 15.11 लाख रुपए से 18.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती थी लेकिन अब इसकी नई कीमत 15.61 लाख रुपए से 19.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

TypeNew pricesOld priceDiff
S15.61 लाख15.11 लाख50,000
G17.99 लाख17.49 लाख50,000
V19.49 लाख18.99 लाख55,000
सभी कीमत एक्स शोरूम हैं।

इसे भी पढ़ें:- विदेशों में तहलका मचाने के बाद अब भारत में आ रही है Mahindra EV SUV , Tata की अब होगी छुट्टी

इसे भी पढ़ें:- Honda की गाड़ियों पर दी जा रही है सर्वाधिक मार्षिक छूट, इन गाड़ियों पर ₹72000 रुपए तक की छूट लोगों की लगी लंबी कतार।

इसे भी पढ़ें:- अगर आप मारुति की सीएनजी को नहीं चाहते लेने तो Tata Altroz CNG 2023 है ना, माइलेज में भी जबरदस्त

Toyota hyryder hybrid इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें 1.5 लीटर सीएनजी इंजन मिलता है जोकि 92 एचपी की अधिकतम पावर और 122एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जिसे एक ईसीवीटी गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इंजन 79hp की अधिकतम पावर और 141nm के टॉर्क का मंथन करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है और संयुक्त रूप से वह 114 एचपी का उत्पादन करता है।

hyryder price hike 55,000

इसके अलावा गाड़ी में मजबूत हाइब्रिड सिस्टम में 0.76kwh लिथियम आयन बैटरी मिलता है। टोयोटा मजबूत हाइब्रिड के विकल्प में 29.97 का माइलेज का दावा करती है।

Toyota hyryder hybrid फीचर्स और सुरक्षा

फीचर्स में इस नई गाड़ी में आपको 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है। अन्य हाइलाइट्स में आगे की ओर ड्राइवर और को ड्राइवर के लिए हवादार सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइटिंग के साथ पेडल शिफ्टार, हेड अप डिस्पले और एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है।

Toyota Urban cruiser
Toyota Urban cruiser

वहीं सुरक्षा की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी चक्रों में डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री का कैमरा मिलता है।

Toyota hyryder hybrid प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुसाक़, एमजी एस्टर, वॉक्सवैगन टाइगुन आती है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai aura facelift 2023 हुई लॉन्च क़ीमत के साथ फीचर्स में भी बवाल अब पेश है सीएनजी में जाने खासियत