New Toyota Hyryder delivery आज से शुरू

टोयोटा ने अपनी Toyota Hyryder delivery आज से शुरू कर दी है। टोयोटा ने इससे पहले अपनी हाय राइडर की बाकी कीमतों का खुलासा किया था। Toyota Hyryder माइल्ड हाइब्रिड को 10.48 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है, कंपनी हाल ही स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमतों का खुलासा कर चुकी है, और दोनों वर्जन की कीमतों सामने आ चुकी है तो इसकी अधिकारी डिलीवरी भी टोयोटा ने शुरू कर दी है।

Toyota Hyryder delivery image credit carwale

Toyota Hyryder delivery price and variant

Toyota Hyryder की बुकिंग जुलाई में ही शुरू कर दी गई थी 25000 रुपए की टोकन राशि के साथ। Toyota Hyryder आपको 4 संस्करण में उपलब्ध है E, S, G, और V में, इसकी कीमत 10,00,000 रुपए से 16,00,000 रुपए एक्स शोरूम जाती है।

Toyota Hyryder delivery image credit teambhp

powertrain

Toyota Hyryder नियो ड्राइव मैं 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 12 बोल्ट बैटरी है जो 102 बीएचपी का पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करती है। Hyryder आपको 5 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है और साथ में Hyryder की टॉप वैरियंट में मैनुअल में ऑल व्हील ड्राइव ऑफर किया गया है।

यह भी पढ़ें

New Toyota hyryder prices का माइल्ड हाईब्रिड वेरिएंट लॉन्च कितना है महंगा

features

Toyota Hyryder delivery

Toyota Hyryder में कई फीचर्स शामिल किया गया जैसे की एलईडी हेडलाइंस, 17 इंच एलॉय व्हील, रियल फोल्डिंग सीट , 9 इंच टच स्क्रीन सिस्टम ,360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर साथ में क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है

प्रतिद्वंदी

टोयोटा है राइडर चक्कर में भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हुंडई क्रेटा किया सेल्टोस और कीमत के आधार पर स्कोडा कुशाल जीप कंपास और बहुत सारी गाड़ियां हैं

यह भी पढ़ें

New Maruti grand Vitara vs Toyota Hyryder 2022 कोन है बेहतर

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें