Toyota Hilux 2023 ने शुरू की अपनी इस ऑफोरेडिग एसयूवी की बुकिंग, इतनी कम कीमत पर जानें

कुछ खास बातें

  • Toyota Hilux ने भारत में अपनी ऑफरोडिंग एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है
  • Hilux की बुकिंग 50,000 की टोकन राशि के साथ शुरू हैं
  • Hilux Toyota fortuner के प्लेटफ्रॉम पर आधारित हैं
  • इसमें दो ट्रिम आता हैं स्टैंडर्ड और हाई

Toyota ने भारत में अपनी पहली लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल Toyota Hilux की बुकिंग शुरू कर दी है। टोयोटा ने भारत में बढ़ते इसके डिमांड को देखते हुए इसकी बुकिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी लेकिन अब एक बार पुणे जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद फिर से चालू कर दी गई है। आप हीलक्स की बुकिंग टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर कर सकते हैं 50,000 रुपए की टोकन राशि के साथ।

Hilux booking 50,000 rupees

Toyota Hilux आकार

यह टोयोटा फॉर्च्यूनर के समान प्लेटफार्म पर आधारित है लेकिन यह इनोवा क्रिस्टा को आधार देने वाले IMV 2 आर्किटेक्चर को साझा करने के बावजूद हीलक्स 530 एमएम लंबी है और वही टोयोटा फॉर्च्यूनर से तुलना की जाए तो यह 340 मिली मीटर लंबी है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar 2WD हुआ लॉन्च क़ीमत इतनी की घूम जायेगा आपका माथा jinmy की लगी लंका फीचर्स में भी है बाप

Toyota Hilux फीचर्स और सुविधा

अगर हम इसमें सुविधा की बात करें तो एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल डेटाइम रनिंग और दमदार बंपर के साथ चंकी फ्रंट मिलता है। इसके अलावा इसमें क्रोम एंबेसडर फ्रंट ग्रील, फ्लैर्ड ब्लैक बंपर, क्रोम गार्निश्ड डोर हैंडल्स आदि उपलब्ध है।

केबिन

इसके केबिन की बात करें तो इसमें लेदर सीट्स, ड्यूल जॉन फूली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले,स्मार्ट एंटी और ऑटो हेडलाइंस, क्रूज कंट्रोल के साथ कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिलती है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर के समान प्लेटफार्म पर आधारित है

सुरक्षा के तौर पर इसमें 7 एयरबैग्स, वाहन स्थिरता नियंत्रण, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और फ्रंट और रियल में सेंसर्स इसके अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा मिल जाता है।

Toyota Hilux इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें फॉर्च्यूनर के सामान 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जोकि 204 बीएचपी और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह मानक 6-speed मैनुअल और एक वैकल्पिक 6 स्पीड टॉर्च कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। वही इसमें आपको दो ड्राइविंग मूड्स मिल जाते हैं पहला इको और दूसरा पावर मोड।

2.8 लीटर का डीजल इंजन

यह सभी संस्करण में 4×4 में उपलब्ध है।

Toyota Hilux प्रतिद्वंदी और कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 33.99 लाख रुपए से 36.80 लाख रुपए एक्स शोरूम है। वही इसका भारत में एकमात्र प्रतिद्वंदी इसुजु बी क्रॉस है।

इसे भी पढ़ें:- Toyota Innova Hycross vs Mahindra XUV 700 कोन है ज्यादा बेहतर है फीचर्स लोडेड

इसे भी पढ़ें:- New Toyota land cruiser भारत में लॉन्च 2.1cr कीमत के साथ जानें क्या होने वाली है