Toyota Hilux price Reduced अब बस इतनी कीमतों में बनाए इस Monster SUV को अपना

Toyota ने अपनी पीकअप ट्रक Toyota Hilux price reduced किया हैं। टोयोटा ने अपनी Hilux पिकअप ट्रक की कीमतों में स्टैंडर्ड तौर पर कम किया है।, लेकिन वहीं पर टोयोटा ने Hilux का टॉप वैरियंट मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब इसकी नई कीमत भारतीय बाजार में 30.40 लाख रुपए एक शोरूम है।

हायलेक्स एक बेहतरीन ऑफ रोडिंग पिकअप ट्रक है जिसका भारत में बहुत कम क्रेज देखने को मिलता है। इसके मुकाबले में भारतीय बाजार में इसुजु डीमेक्स केवल एक प्रतिद्वंदी है। यह एक 5 सीटर एसयूवी है।

Image Credit:- Google

Toyota Hilux 2023 की शुरुआत मैं दूसरे बैच के लिए बुकिंग शुरू की गई थी जहां पर इसकी कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया गया था। आप इसकी बुकिंग आपने नजदीकी शोरूम पर जाकर कर सकते हैं।

Toyota Hilux engine विकल्प

इस बड़ी सी मॉन्स्टर पिकअप ट्रक में आपको 2.8 लीटर डीजल इंजन मिलने वाला है जोकि 210 बीएचपी की शक्ति और 420nm का टॉर्क जनरेट कर दी है। यह 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा गाड़ी में 4×4 पावरट्रेन इसके मानक सभी वैरीअंटा में पेश की गई है।

Toyota Hilux specification स्पेसिफिकेशन

हिलक्स को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में पेश किया जाता है एक स्टैंडर्ड और दूसरा टॉप मॉडल में। इसके अलावा गाड़ी को 4 रंग विकल्पों मेरे पेश किया जाता है जिसमें की इमोशनल रेड, व्हाइट पर्ल के साथ क्रिस्टल साइन, सिल्वर मैटेलिक, सुपर वाइट और ग्रे मैटेलिक पेश किया जाता है।

Image Credit:- Google

बाहरी डिजाइन आपको काफी बड़ी और आकर्षक लगने वाली है। इसका फ्रेंड प्रोफाइल इनोवा क्रिस्टा की तरह है जबकि बाकी डिजाइन लैंग्वेज एक पिकअप ट्रक की भांति है। इसमें आपको नया डिजाइन फ्रंट बंपर पियानो ब्लैक फिनिश मैं मिलता है। दरवाजों पर क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी फ्रंट लैंप और रीयर फोग लैंप, सुपर सिल्वर व्हील डिजाइन, 265R18 इंच के ट्यूबलेस टायर इसके टॉप वेरिएंट में उपलब्ध है।

Toyota Hilux interior features

अंदर की तरफ इस बड़ी सी गाड़ी के केबिन में सॉफ्ट अफॉल्स्ट्री और मेटलिक एक्सेंट्स का प्रयोग देखने को मिलता हैं। इसके अलावा एसयूवी में कुछ ख़ास फीचर्स मिलते हैं जो की नीचे दिए गए हैं।

हिट रिजेक्शन ग्लास

क्रूज़ कंट्रोल

8 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम

वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले

स्टेयरिंग व्हील पर कंट्रोल

6 स्पीकर्स

कोल्ड अप्पर ग्लोवेबॉक्स

दुसरी पंक्ति के लिए 60:40 स्प्लिट सीट्स

आगे और पीछे की ओर सेंसर्स के साथ MiD इंडिकेशन

ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल

पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

Safety features

7 एयरबैग

इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल

फ्रंट पर रीयर पार्किंग कैमरा

ABS

Child ISOFIX स्फेटी

स्पीड डोर लॉक

इमरजेंसी ब्रेकिंग सिग्नल

एंट्री थेफ्ट सिस्टम

हील होल्ड एसिस्ट

हील डीसेंट कंट्रोल आदी फीचर्स मिलता हैं।।

New Toyota Hilux price

इसकी स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत 30.40 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं

Image Credit:- Google

वहीं इसकी मैनुअल हाई वेरिएंट की कीमत 37.15 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं

आटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 37.90 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Bolero को मिला BS6 अपडेट और कीमतों में हुई बढ़ोतरी, अब इतनी कीमत पर उपल्ब्ध

इसे भी पढ़ें:- Hyundai ने चुपके से लॉन्च किया अपनी New Hyundai Alcazar 2023, इंजन और माइलेज कमाल का

इसे भी पढ़ें:- Kia Carens 2023 updated हुई लॉन्च, क़ीमत के साथ इंजन में भी बदलाव