Toyota Fortuner 2024 अब hybrid के साथ होगी लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ

Toyota Fortuner 2024 अब हाईब्रिड संस्करण के साथ होगी लॉन्च, साथ में एडवांस फीचर्स भी होने वाला है। टोयोटा किर्लोस्कर बहुत जल्द अपनी फॉर्च्यूनर का नया जेनरेशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। जिसका की एक प्रोटोटाइप छवि सामने आईं है, जिसे की नई जेनरेशन Toyota Fortuner 2024 कहा जा रहा है। नई फॉर्च्यूनर में काफ़ी नई तकनीकि के साथ कई बड़े फिचर्स और केबिन बदलाव भी मिलने की उम्मीद हैं, इसके साथ ही इसके डिजाइन में में भी एक नई स्पोर्टी डिजाइन लैंग्वेज होने की उम्मीद हैं, जो की इसकी चली आ रही लिगसी को आगे लेकर जाएगी।

Toyota Fortuner 2024

Toyota Fortuner 2024
Toyota Fortuner 2024

डिजाइन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि कुछ समय पहले लॉन्च हुई नई पीढ़ी की टेकोम पिकअप ट्रक के डिजाइन से यह प्रेरित होने वाली है। इसकी शुरुआत ग्लोबल स्तर पर शुरू हो चुकी है जिसका की एक प्रोटोटाइप रेंडरिंग छवि सामने आई है। नई जनरेशन के टोयोटा फॉर्च्यूनर इस छवि में काफी ज्यादा बल्कि और ज्यादा बड़े लग रही है पुराने वाले की तुलना में।

लीक हुई इस तस्वीर में आगे की तरफ ट्रिपल होरिजेंटल क्रोम ग्रिल स्लाइड्स के साथ हेक्सागोनल ग्रिल क्षेत्र दिखाई दे रही है जो कि इसकी भौकाली रूप को और ज्यादा बढ़ती है। इसके अलावा गाड़ी में नई एलइडी लाइटिंग सेटअप जिस्म की नया डीआरएल, हेडलाइट, होने वाला है। छवि में गाड़ी के पीछे के भाग दिखाई नहीं पड़ता है उम्मीद है कि इसके पीछे के प्रोफाइल में भी काफी ज्यादा परिवर्तन हमें देखने को मिले।

Toyota Fortuner 2024 फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो बड़े टच स्क्रीन इन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट कर कनेक्टिविटी की तकनीकी होने वाली है। इसके अलावा गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ गर्म और हवादार सीटें, प्रीमियम लेदर सीट्स, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए एसी वेंट इत्यादि होने वाला है।

इसके अलावा भी उम्मीद की जा रही है कि इसमें उन्नत ड्राइविंग एसिस्ट सिस्टम भी पेश किया जा सकता ह, जो कि इसकी सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ोतरी और भारतीय बाजार में वर्तमान से और ज्यादा पॉपुलर बन सकती है।

Toyota Fortuner 2024 इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे पावर देने के लिए 2.8 लीटर जीडी 4 सिलेंडर डीजल इंजन होने की उम्मीद है जो की माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ जुड़ा हुआ हो सकता है। हालांकि अभी तक इसके इंजन विकल्प के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं है। लेकिन कुछ समय पहले टोयोटा हीलक्स को एक इवेंट के दौरान माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ देखा गया था जिसमें की 48 वाट का बैटरी पैक लगा हुआ था।

लॉन्च और कीमत

उम्मीद है कि इसे 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, जबकि ग्लोबल स्तर पर 2024 के आस पास में ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

भारतीय बाजार में लॉन्च होने पर यह कीमत की नई बुलंदी कुछ होने वाली है।

source

ये भी पढ़ें:- अब भारत ही नहीं इस देश में भी जमाने अपना दबंग गिरी, लॉन्च हुई Toyota Urban Cruiser Hyryder

ये भी पढ़ें:- आ रही हैं Ertiga पर आधारित Toyota Rumion 2023 मिलती हैं गजब की फीचर्स और माइलेज के साथ

ये भी पढ़ें;- Maruti invicto Waiting period आ गई सामने अगर आप ने भी किया हैं बुक तो