Toyota Ertiga 2023 अगले महीने होने जा रही है लॉन्च इन खूबियों के साथ बस इतनी कीमत

Toyota Ertiga 2023 अगले महीने होने जा रही है लॉन्च इन खूबियों के साथ बस इतनी कीमत के साथ शुरू होगी। टोयोटा जैसी भारतीय बाजार में अपनी नई एमपीवी को पेश करने जा रही है जो की मारुति और टोयोटा के बीच हुई साझेदारी का एक प्रोडक्ट होने वाला है। इस साझेदारी में दोनों कंपनियां अपने अपने लोगों के साथ गाड़ियों का बेच सकती है।

उम्मीद है कि टोयोटा अर्टिगा अगले महीने भारतीय बाजार में अनावरण किया जाए, टोयोटा इसके अलावा भी अन्य मारुति के गाड़ियों पर भी कम कर रही है जैसे की टोयोटा अब अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने वाली है।

टोयोटा अर्टिगा को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, और हाल ही में इसका एक फेसलिफ्ट संस्करण भी दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 13 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।

Toyota Ertiga 2023
Toyota Ertiga 2023

Toyota Ertiga 2023 डिजाइन

डिजाइन परिवर्तन की बात करें तो नई टोयोटा अर्टिगा का डिजाइन मारुति अर्टिगा के डिजाइन के समान ही होने की उम्मीद है, जैसे कि हमने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्ट के साथ देखा है। हालांकि अलग दिखाने के लिए सामने की ओर नई फ्रेंड प्रोफाइल, नया ग्रिल, एलइडी लाइटिंग सेटअप, पीछे की तरफ भी नई टेल लाइट को पेश किया जाएगा। एमपीवी के आकार में कोई परिवर्तन नहीं किया जाने वाला है।

इसके अलावा परिवर्तन इसके केबिन में भी देखने को मिलने वाला है, जहां पर इसे मारुति के लोगों का स्थान पर टोयोटा का लोगो मिलेगा। नई थीम कलर भी पेश की जाएगी।

Toyota Ertiga 2023 फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो जिस प्रकार की सुविधा मारुति अर्टिगा ऑफर करती है इस तरह की सुविधाओं के साथ इसे भी भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा जैसे की 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्प्ले, MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, ऑटोमेटिक एक कंट्रोल, पैदल शिफ्टर, पावर विंडो, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट इत्यादि होने वाला है।

टोयोटा की गाड़ियों सुरक्षा के तौर पर भी जान जाती है, उम्मीद है कि टोयोटा इसके बिल्ड क्वालिटी में भी कुछ सुधार करेगी। सुरक्षा फीचर्स में आगे की तरफ 6 एयरबैग जो कि अब स्टैंडर्ड किया जा रहा है, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्डर एसिस्ट, आईएसओएफ चाइल्ड सेफ्टी, और ब्रेक असिस्ट जैसी सुरक्षा मिलती है।

Toyota Ertiga 2023 इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट नीचे टोयोटा इसे मारुति के ही इंजन विकल्प के साथ संचालित करने वाली है। 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होने वाला है और साथ में माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी भी पेश की जाएगी। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन के साथ आती है।

लॉन्च होने के बाद कंपनी इसके सीएनजी संस्करण को भी पेश करेगी। जिसमें की यही इंजन विकल्प का प्रयोग किया जाने वाला है।

Toyota Ertiga 2023 कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 8 लाख रुपए से 13 लाख शोरूम एक्स शोरूम तक जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें;- Kia Seltos Facelift Milage का खुल गया सारा पोल, इतनी देती है माइलेज की घूम जायेगा माथा

ये भी पढ़ें;- इस वजह से Maruti Suzuki Brezza के पीछे दीवाने है लोग, इसके सामने xuv 300 भी थराती है।