Toyota ने बुलाया अपनी इन गाड़ियों को वापस जानें क्या है कारण

कुछ खास बातें

  • Toyota ने अपनी न्यू गाड़ियों को वापस बुलाया है
  • इसमें टोयोटा ग्लैंजा ओर हाइराइडर शामिल हैं
  • टोयोटा ने कुल 1,390 यूनिटों को बुलाया है

टोयोटा भारत में अलग ही दबदबा रखने वाली गाड़ियों के क्षेत्र में आती है जिसमें किसकी फॉर्च्यूनर सबसे अधिक ऊपर आती है। टोयोटा अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए भी काफी जानी जाती है।  

टोयोटा 8 दिसंबर 2022 से 12 दिसंबर 2022 के बीच बनी टोयोटा ग्लैंजा और हायराइडर इकाइयों को रिकॉल कर रही है। इन मॉडलों की 1,390 इकाई में एक दोषपूर्ण हिस्सा लगा हो सकता है जिसे तुरंत बदलने की आवश्यकता है। टोयोटा की तरफ से इन कार मालिकों से आग्रह है कि वहीं गाड़ियों का कम से कम इस्तेमाल करें सुरक्षित ड्राइव करें।

Toyota ने बुलाया अपनी इन गाड़ियों को वापस जानें क्या है कारण
Toyota ने बुलाया अपनी इन गाड़ियों को वापस जानें क्या है कारण

Toyota ने बुलाया अपनी इन गाड़ियों को वापस जानें क्या है कारण

टोयोटा ने खराब की संभावना एयरबैग असेंबली में हो सकता है जिसके परिणामस्वरूप अगर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो उस स्थिति में एयरबैग नहीं खुलेंगे जिसे कारण से कुछ ज्यादा खतरनाक भी हो सकती है। टोयोटा ने इसी खतरे को देखते हुए आपने 1,390 यूनिटों को वापस बुलाई है और अगर इन मॉडलों में किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा सुख पाई जाती है तो उसे बिना किसी पैसे के बदला जाएगा।

Toyota ने बुलाया अपनी इन गाड़ियों को वापस जानें क्या है कारण
Toyota ने बुलाया अपनी इन गाड़ियों को वापस जानें क्या है कारण

इसके लिए आप अपने नजदीकी शोरूम या फिर टोयोटा सर्विस सेंटर जो आपसे नजदीकी से संपर्क कीजिए और वह आपकी इस स्थिति मैं मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki की गाड़ी में सामने आई ये बड़ी दिकत भुलाया 17,362 यूनिट को वापस जानें क्या है कारण

Toyota ने बुलाया अपनी इन गाड़ियों को वापस जानें क्या है कारण

टोयोटा का साथ-साथ मारुति ने भी अपनी कई गाड़ियों की रिकॉर्डिंग की है जिसमें की खास तौर पर एस्प्रेसो, ग्रैंड वितरा, ब्रेजा आदि गाड़ियां शामिल है। इसमें कुल 17,362 यूनिटों की रिकॉलिंग की है जिसके अंदर एयरबैग के हिस्से में खराबी पाई जा सकती है। मारुति ने 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2022 तक की गाड़ियों का रिकॉल की है।

इसे भी पढ़ें:- मार्केट में जल्द ही आ रही है अपग्रेडेड Hyundai Grand i10 Nios facelift 2023 , फीचर्स और सुरक्षा के साथ हुआ बड़ा बदलाव

इसे भी पढ़ें:- भूल जाओ kia ओर टाटा, जानें कब तक मार्केट में तहलका मचाने आ रही है New Hyundai creta facelift 2023