भारत में Top 10 SUVs in 10 lakh 2023 कोन सी हैं जाने सभी जानकारी

कुछ खास बातें

  • भारत में top 10 SUVs in 10 lakh 2023 में कोन सा हैं
  • इसमें सैगमेंट लीडर के साथ और भी कई लोकप्रिय एसयूवी को शामिल किया गया है
  • इन सभी गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू या फिर कम हैं
  • नीचे Top 10 SUVs in 10 lakh की सूची दी गई है

Top 10 SUVs in 10 lakh 2023 की लिस्ट में Hyundai venue, Mahindra xuv300,Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza,Tata Punch,Kia Sonet, Renault Kiger, Citroen C3, Nisaan Magnite,ओर Reanult Kwid आती है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानकारी दी गई है |

Hyundai venue

hyundai venue n line
hyundai venue 2022

Hyundai venue हमारी लिस्ट की Top 10 SUVs in 10 lakh पहली एसयूवी है जिसकी शुरूआती कीमत 7.53 लाख रुपए से 12.72 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हैं। इसमें आपको 3 इंजन का विकल्प मिलता है,1.2L पेट्रोल इंजन जो की 83bhp ओर 114nm का टॉर्क जनरेट करता है, दूसरा 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन जो 120bhp ओर 172nm का टॉर्क देता हैं और लास्ट में 1.5L डीजल इंजन जो की 100bhp ओर 240nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स में इसको 8 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा ओर गूगल वाइस कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कोल्ड ग्लैब बॉक्स, पुश बटन स्टार्ट ओर इसके अलावा इसमें पैनारोमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग हैं।

Mahindra XUV 300

हमारी लिस्ट में दूसरी लिस्ट परTop 10 SUVs in 10 lakh मे महिन्द्रा XUV 300 हैं इसकी कीमत 8.41 लाख रुपए से 14.07 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। यह 4 ट्रिम में उपल्ब्ध हैं। हुड के नीचे इसमें 3 इंजन का विकल्प मिलता हैं 1.2L टर्बो पेट्रोल जो की 110bhp ओर 200nm का टॉर्क, 1.5L डीजल इंजन जो की 117bhp ओर 300nm का टॉर्क जनरेट करता है, ओर एक नया इंजन में 1.2L TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 130bhp ओर 230nm का टॉर्क जनरेट करता है। सभी इंजनों में 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है।

Mahindra suv
Mahindra xuv 300

फीचर्स में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कार्पले, पैनारोमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, इसके साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी हैं। सुरक्षा में इसे 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है ग्लोबल एनसीएपी में। इसके अलावा 7 एयरबैग, ABS के साथ EBD, कॉर्नर ब्रेकिंग सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर और आगे ओर पीछे की ओर पार्किंग सेंसर आता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400 EV जासूसी छवि में कैद होने वाले हैं ये खास फीचर्स जानें डिटेल्स

Tata Nexon

Tata Nexon पिछले कई महीनों से सेगमेंट में आगे लीडिंग पर हैं। Tata Nexon की कीमत 7.70 लाख रुपए से 14.18 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। इसमें आपको 8 ट्रिम का विकल्प मिलता है। XE, XM, XM S , XM+S, XZ+,XZ+HS,XZ+L ओर XZ+p हैं। इसके साथ ही इसमें कई खास एडीशन भी आता हैं, जैसे डार्क एडीशन, काजीरंगा एडिशन, न्यू जेट एडीशन हैं। हुड के नीचे इसमें दो इंजन विकल्प हैं 1.2L 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल है को 120bhp और 170nm का टॉर्क देता है, ओर 1.5L 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन है जो कि 110bhp ओर 260nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजनों को 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है।

Diwali discount
tata nexon

फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो ओर एप्पल कार्पले, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वाइस कंट्रोल, कॉल्ड ग्लब बॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, पैनारोमिक सनरूफ है, वहीं इसके ऊपर के संस्करण में आगे की ओर हवादार सीट्स का विकल्प है।

Tata punch

Punch टाटा मोटर्स की एक 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ग्लोबल एनसीएपी से प्राप्त एसयूवी हैं। इसकी कीमत 6 लाख से 9.54 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। इसमें 4 संस्करण का विकल्प है, pure, adventure, accomplished ओर creative हैं। हुड के नीचे इसमें 1.2L पेट्रोल इंजन जो की 86bhp ओर 113nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स में आता हैं।

Tata punch ev
Top 10 SUVs in 10 lakh Tata punch

फीचर्स में 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एयर कंडीशनर, आटोमेटिक हैडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ओर क्रूज कंट्रोल आता हैं। सुरक्षा में 2 एयरबैग, ABS के साथ EBD, रीयर डिफोगर्स, रीयर पार्किंग सेंसर, रीयर व्यू कैमरा ओर ISOFIX चाइल्ड प्रोटेक्शन हैं।

इसे भी पढ़ें:- Tata punch EV launch होगी, देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी ये होंगे नए फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza

Maruti Brezza 2022, Maruti virata Brezza का ही फेसलिफ्ट संस्करण है, जिसमें की कई बड़े बदलाव देखने को मिलता है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। इसमें 4 ट्रिम हैं। हुड के नीचे इसमें 1.5 L पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 103bhp ओर 137nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसमें 20.15kmpl का माइलेज मिलता हैं।

Maruti Suzuki Brezza update
Top 10 SUVs in 10 lakh Maruti Suzuki Brezza update

फीचर्स में 9 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, फोर स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलैस चार्जिंग, हेड अप डिसप्ले, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, हिल हिल्ड एसिस्ट, ABS के साथ EBD आता हैं। ओर रीयर पार्किंग सेंसर हैं।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Brezza update अब होंगे ये बढ़िया फीचर्स

Kia sonet

Sonet की कीमत 7.49 लाख रुपए से 13.99 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। यह 6 संस्करण में पेश किया गया है। हुड के नीचे इसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 120bhp ओर 175nm का टॉर्क जनरेट करता है, ओर 1.2L पेट्रोल इंजन जो 83bhp ओर 115nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा इसमें एक और 1.5L डीजल इंजन है जो की मैनुअल में 100bhp ओर 240nm का टॉर्क और आटोमेटिक में 115bhp और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें अधिकतर माइलेज मैनुअल में 24.1 की देती हैं।

kia sonet x line
Top 10 SUVs in 10 lakh kia sonet

फीचर्स में 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले, वैंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, ऑटो एसी वेंट्स, आदि हैं। सुरक्षा में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD , इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, TPMS, हैं।

Renault Kiger

Top 10 SUVs in 10 lakh का बात हो और रेनॉल्ट का नाम ना आए ये हो नहीं सकता। इसमें Renault kiger जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपए से 10.62 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हैं। इसमें 5 संस्करण पेश किया गया है। हुड के नीचे इसमें दो इंजन विकल्प आता है 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो की 72bhp ओर 96nm का टॉर्क जनरेट करता है ओर 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 100bhp ओर 160nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसके आलावा इसमें 3 ड्राइविंग मोड़ हैं नॉर्मल, इको, स्पोर्ट हैं।

Diwali discount
Top 10 SUVs in 10 lakh renault kiger

फीचर्स में 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार्पले, 7 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, स्मार्टफोन रिप्लिकेशन, क्रूज़ कंट्रोल, आदि हैं। सुरक्षा में 4 एयरबैग, ABS के साथ EBD, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, रीयर व्यू कैमरा ओर रीयर पार्किंग सेंसर हैं।

Top 10 SUVs in 10 lakh Citroen C3

Citroen C3 भारत में Top 10 SUVs in 10 lakh की लिस्ट में शामिल हैं। इसकी क़ीमत 5.88 लाख रुपए से 8.15 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। इसमें केवल दो संस्करण लाइव और फील है। हुड के नीचे इसमें दो पेट्रोल इंजन मिलता है, 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में 82bhp ओर 115nm का टॉर्क, जबकि दूसरा इंजन 1. 2L टर्बो चार्जड इंजन है जो कि 110bhp और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है, दोनों इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स में आता है। यह इकोनॉमी मोड़ में 19.8kmpl का माइलेज देता हैं।

new Citroen-C3
Top 10 SUVs in 10 lakh new Citroen-C3

फीचर्स में 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। ध्यान दे की इसमें कोई आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलता हैं।

इसे भी पढ़ें:- New Citroen C3 EV जल्द लॉन्च चार्जिंग स्टेशन पर Tata तो गई

Nissan Magnite

Nissan Magnite भी Top 10 SUVs in 10 lakh की लिस्ट में शामिल हैं। इसकी कीमत 5.97 लाख रुपए से 10.79 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। इसे 6 संस्करण में पेश किया गया है। हुड के नीचे इसमें दो इंजन विकल्प मिलता हैं।1.0L नैचुरली एस्प्रेटेड पेट्रोल इंजन है जो की 72bhp ओर 96nm का टॉर्क जनरेट करता है, ओर दूसरा 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 100bhp ओर 160nm के टॉर्क जनरेट करता है। पहले वाले में 5 स्पीड मैन्युअल और टर्बो इंजन में सीवीटी यूनिट का गियरबॉक्स मिलता है।

nissan magnite
Top 10 SUVs in 10 lakh nissan magnite

फीचर्स में 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले, 7 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच ड्यूल टोन एलॉय व्हील, एलईडी हैडलाइट, ओर एलईडी डीआरएल, हैं। प्रिमियम में वायरलैस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, JBL सीपेकर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और पूडल लैंप्स हैं। सुरक्षा में 2 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल हार्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम हैं।

Renault kwid

हमारी लिस्ट की आखिरी एसयूवी जो की Top 10 SUVs in 10 lakh की लिस्ट में आती हैं। Kwid की कीमत 4.64 लाख रुपए से 5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। यह 4 संस्करण में पेश है। हुड के नीचे इसमें दो पेट्रोल इंजन मिलता है,0.8L पेट्रोल इंजन जो 54bhp ओर 72nm का टॉर्क और दूसरा 1.0L पेट्रोल इंजन जो की 68bhp ओर 91nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स में आता है।

renault kiger
Top 10 SUVs in 10 lakh renault kwid

फीचर्स में 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले, 4 स्पीकर्स साउंड सिस्टम, 14 इंच ब्लैक व्हील्स, ओर बीना चाभी की एंट्री, मैन्युअल एसी और इलेक्ट्रिक orvm हैं।