सुरक्षा के साथ फीचर्स से भरपूर है टाटा की ये गाड़ी, देती है 20 का माइलेज ले जाए मात्र एक बाइक से भी कम कीमत में

अगर आप 2023 में एक सुरक्षित के साथ एक फीचर्स से भरपूर एसयूवी की तलाश में है तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। हम इस लेक में एक बाइक से भी कम कीमत में टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली सबसे लोकप्रिय मिनी एसयूवी Tata punch को आप कैसे ले सकते हैं। Tata punch एक 5 स्टार रेटिंग प्राप्त एसयूवी है। जिसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं है।

टाटा punch वैरिएंट

Punch में टाटा मोटर्स ने 4 वेरिएंट की पेश किया है प्योर, एडवेंचर, क्रिएटिव और अकांप्लिश्ड और इसके अलावा इसमें काजीरंगा और केमो एडिशन देखने को मिलता है ऐसा भी स्पेशल एडिक्शन इसके हायर वेरिएंट्स पर आधारित हैं।

टाटा फीचर्स

फीचर्स में पंच की बात किया जाए तो इसमें आपको 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्वचालित एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल मिल जाता है। इसमें आपको 187 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। टाटा पंच में 366 लेटर का बूट स्पेस मिलता है। यह 5 सीटर लेआउट के साथ भारतीय बाजार में पेश है।

टाटा सुरक्षा सुविधा

पंच को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार रेटिंग दिया गया है इसके अलावा इसमें आगे की ओर दो एयर बैग,ABS के साथ EBD, रियर डिफोगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर व्यू कैमरा और ISOFIX स्फेटी मिलती है।

टाटा इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 86 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह 5 स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स के साथ आती है। इसमें एक सीएनजी संस्करण की भी पेशकश ऑटो एक्सपो में की गई थी जो कि 77 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में केवल आती हैं। सीएनजी टैंक लगने के कारण इसका बूट स्पेस कब मिलता है।

टाटा प्राइस

इसकी कीमत ₹6 लाख रुपए से 9.54 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। इसका जल्द ही एक इलेक्ट्रिक संस्करण भी पेश होने वाली है।

एक बाइक से भी कम कीमत में कैसे ले

आप इसे एक बाइक से भी कम पैसे पर ले सकतें हैं। आप इसे 68,000 रुपए की डाउन पेमेंट में ले सकते हैं। इसमें आपको 9.8% का बैंक ईएमआई पर हर महीने में 12,861 रुपए दे कर ले सकते हैं। यह कीमत आप अगले 5 साल के लिए है। अगर आप डाउन पेमेंट अधिक करते है तो यह कीमत कम हो सकती है। लेने से पहले एक बार आप किसी अच्छे से सुझाव अवश्य ले।

इसे भी पढ़ें:- Tata punch EV launch होगी, देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी ये होंगे नए फीचर्स

इसे भी पढ़ें:- New Tata punch camo edition भारत में लॉन्च कीमत 6.85 लाख से शुरू