टाटा को चटा रही है धूल Maruti की ये सुपर कूल गाड़ी, माइलेज और फीचर्स के साथ कीमत भी खास

टाटा को चटा रही है धूल Maruti की ये सुपर कूल गाड़ी, माइलेज और फीचर्स के साथ कीमत भी खास जिसे की भारत में एक नए अवतार में लॉन्च किया गया है। मारुति भारत की अग्रिम कार निर्माता कंपनी है जिसकी भारत में हर सेगमेंट में गाड़ियों पर स्थित है, चाहे वह एसयूवी हो या फिर हैचबैक मारुति हर सेगमेंट में टॉप में रहती है।

आज हम इसी तरह की एक मारुति की गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं मारुति की तरफ से आने वाली नई ब्रेजा,जो कि काफी नई टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

टाटा को चटा रही है धूल Maruti की ये सुपर कूल गाड़ी, माइलेज और फीचर्स के साथ कीमत भी खास

मारुति सुजुकी ब्रेजा फीचर्स में क्या मिलता है?

नई ब्रेजा कि अगर हम फीचर्स कि बात करें तो इसमें एक लंबी लिस्ट आती है काफी नए फीचर्स देखने को मिलते हैं, जैसे कि 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले आदि सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी इसमें सिंगल पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्पले, वायरलेस फोन चार्जर, पेडल शिफ्टर्स, एंबिएंट लाइटिंग, जैसी सुविधा मिलती है।

वहीं सुरक्षा में इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्डर सिस्ट, एबीएस के साथ ईवीडी, रियल पार्किंग सेंसर जैसी सुविधा दी गई है। पुरानी वाली बिरजा को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 4 स्टार रेटिंग से प्रमाणित किया गया था। नई ब्रेजा की अब तक क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है उम्मीद किया जा रहा है कि यह पुरानी की तुलना में अधिक स्कोर प्राप्त करेगी।

टाटा को चटा रही है धूल Maruti की ये सुपर कूल गाड़ी, माइलेज और फीचर्स के साथ कीमत भी खास

टाटा को चटा रही है धूल Maruti की ये सुपर कूल गाड़ी का शानदार इंजन

नई Brezza के इंजन में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन पेश किया गया है जो कि 103 पीएस की अधिकतम क्षमता और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकास 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है। अगर आप नई ब्रेजा में और अधिक माइलेज चाहते हैं तो आप इसके सीएनजी की तरफ जा सकते हैं। सीएनजी संस्करण में इसमें 88 पीएस की अधिकतम क्षमता और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और सीएनजी संस्करण में इसे केवल 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ ही पेश किया गया है।

इसमें आपको 20 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज दावा किया गया है।

टाटा को चटा रही है धूल Maruti की ये सुपर कूल गाड़ी, माइलेज और फीचर्स के साथ कीमत भी खास

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 8.19 लाख रुपए से 14.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। और हाल ही में इसका एक और ब्लैक डार्क एडिशन को लॉन्च किया गया है जिसके बारे में भी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें:- पहले आओ पहले पाओ Bajaj Dominar 400 बंपर डिस्काउंट मिल रहा है 1.99 लाख रूपये की क्लीयरेंस सेल।

इसे भी पढ़ें:- Force के इस ऑफरोडिंग एसयूवी के सामने तो Thar ओर jimny भी मांगती है पानी ऐसी है इसकी जहर लुक और रोड उपस्थिति