कुछ खास बातें
- Renault की ये गाड़ी आप 53,000 रुपए की डाउन पेमेंट में घर ले जाए
- इसमें आपको 14 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले ओर एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले मिलता हैं
- इसमें दो इंजन विकल्प मिलता हैं
अगर आप कम कीमत में एक अच्छी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं 2023 में तो यह लेख आप की तलाश को खत्म करने वाली है। इसमें आपको मात्र ₹53000 की डाउन पेमेंट पर एक बेहतरीन फीचर्स के साथ दो इंजन के साथ चलने वाली गाड़ी की जानकारी दी जाने वाली है। इसमें सुरक्षा पर भी अधिक ध्यान दिया गया है। हम बात कर रहे हैं रेनॉल्ट की तरफ से आने वाली रेनॉल्ट क्विड कि जो कि एक बेहतरीन मिडिल क्लास हैचबैक है जिसकी कीमत 7.07 लाख रुपए से ₹6 लाख एक शोरूम इंडिया है।
Renault वेरिएंट्स और फीचर्स
इस कमाल की गाड़ी के अंदर आपको चार वेरिएंट्स ऑफर किए गए हैं जिसमें कि आपको तीन वेरिएंट्स एंट्री लेवल की मिलती है और एक थोड़ी अधिक मांगी मिलती है। इसमें RXL, RXLO, और RXT, है जबकि इसके ऊपर Climber आती हैं। अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है। इसके अलावा भी इसमें बिना चाबी के इंट्री, मैनुअल एसी और सबसे बड़ी बात इसमें आपको इलेक्ट्रिक आरबीएम देखने को मिलता है। इसमें आपको 14 इंच के काले एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी के अंदर ड्राइवर के लिए खास ध्यान रखते हुए इसमें 4वे ड्राइवर एडजेस्टेबल सीट दिया गया है।
Renault के सुरक्षा में क्या मिलता है
अगर हम इस बेहतरीन गाड़ी की सुरक्षा की बात करें तो यह इसमें दो एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी , रियल पार्किंग सेंसर्स आदि के सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है और अगर आप इसके हायर वैरीअंट मतलब रेनॉल्ट क्लाइंबर की तरफ जाते हो तो उसमें आपको सीट बेल्ट रिमाइंडर और लोड लिमिटेड आगे के ड्राइवर सीट के लिए मिल जाता हैं।
आप कैसे इसे 53,000 रुपए में ले सकतें हैं
यह आपको 53,000 रुपए में ईएमआई पर उपलब्ध हैं, इसमें आपको 9.8% का बैंक इंट्रेस्ट रेट और यह 5 साल के लिए हैं। आप इस को बड़ा और घटा भी सकतें हैं। इसमें आपको हर महीने 10,020 रुपए की ईएमआई देने होगी।
Renault इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें आपको दो इंजन विकल्प देखने को मिलते हैं पहला 0.8 लेटर वाला पेट्रोल इंजन जोकि 54 बीएचपी और 72 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। वही इसमें दूसरा इंजन विकल्प 1.0 लेटर पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 68 बीएचपी और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इन दोनों इंजन में आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलता है इसके अलावा इसमें एक एएमटी गियर बॉक्स पेश किया गया है। यह गाड़ी आपको 22 से 22.25 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें आपको 279 लेटर का बूट स्पेस दिया गया है।
Renault प्रतिद्वंदी
अगर आप इसके अलावा भी मार्केट में कोई अन्य गाड़ी देखते हैं तो उसमें आपको Maruti Suzuki Alto, Maruti S presso और सबसे पॉपुलर Tata punch आ जाती है जो कि इसकी कीमतों से काफी ऊपर है।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki S presso safety Rating ने किया सबको निराश बस इतना अंक
इसे भी पढ़ें:- New Tata punch camo edition भारत में लॉन्च कीमत 6.85 लाख से शुरू
इसे भी पढ़ें:- Alto k10 2022 न्यू जेन लीक हुईं इंटीरियर, रंग और विशेषताएं देखें