Officer की पहली चॉइस होती है ये दमदार गाड़ी, क्या है इसका राज।

भारत मे छोटे officer से लेकर बड़े Officer की पहली चॉइस होती है ये गाड़ी चाहे वो IAS या IPS या फिर कोई भी बड़े अधिकारी हो सभी Officer की पहली चॉइस होती है ये गाड़ी, जी हा हम बात कर रहे है।  Toyota fortuner की, Toyota की ये दमदार गाड़ी fortuner, Officer की दिलों पर राज करती है। इसके साथ ही Toyota की यह suv 2022 मे  एसयूवी सेगमेंट मे सभी एसयूवी का बाप साबित हो रहा है।  क्योंकि यह एसयूवी ने 2022 मे सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।

Officer की पहली चॉइस होती है
Officer की पहली चॉइस होती है

Fortuner को टक्कर देने के लिए कई कंपनिया की एसयूवी (competitor) जैसे MG Gloster, Jeep Meridian, और Skoda Kodiaq सामने आई है पर ये सब गाड़ी fortuner के सामने फेल होता दिख रही है। Fortuner के एसयूवी सेगमेंट मे कई सारे गाड़िया है जो Fortuner से ज्यादा फीचर्स देती है फिर भी Officer fortuner को ज्यादा पसंद कर रहे और इसे खरीद रहे है। चलिए देखते है इस गाड़ी की फीचर्स और स्पेसिफिकैशन।

इसे भी पढ़ें:- जल्द ही भारतीय बाजार में Ertiga ओर Triber का करने खेल खत्म आ रही है यह 7 सीटर गाड़ी मिलेंगे ये फीचर्स

Officer की पहली चॉइस होती है
Officer की पहली चॉइस होती है

Officer की पहली चॉइस होती है Fortuner, फीचर्स

इसकी फीचर्स की  बात करे तो इसमें आपको मिलता है एक पॉवर स्टियरिंग,पावर विंडोज,एयर कंडीशनर हीटर और एडजस्टेबल स्टीयरिंग साथ ही इसकी अन्य फीचर्स को देखे तो इसमें एडजस्टेबल सीटें के साथ हेडरेस्ट क्रूज नियंत्रण पार्किंग सेंसर मिलता है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड: ECO / सामान्य / स्पोर्ट मोड, VFC (वैरिएबल फ्लो कंट्रोल), वॉक टू कार और भी बहुत कुछ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है।

Officer की पहली चॉइस होती है
Officer की पहली चॉइस होती है

Fortuner की डिजाइन की बात करे तो इसमें आगे की और समायोज्य हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स, वाशररेन सेंसिंग, वाइपररियर विंडो, डिफॉग्गर देखने को मिलता है। बाड़ प्रकाश एलईडी हेडलाइट्स, डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), एलईडी टेल लैंप्स, इसके पहियो को देखे तो इसमें 18 इंच के मिश्र धातु पहिया जिसका आकार 265/60 है। जिसमे टायर का प्रकार ट्यूबलेस है।

Officer की पहली चॉइस होती है
Officer की पहली चॉइस होती है

मनोरंजन की बात करे तो इसमें 8 इंच के टचस्क्रीन जिसमे आपको इनपुट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी और एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले मिलता है। साथ ही इसके अतिरिक्त फीचर्स देखे तो इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, यूएसबी कनेक्टिविटी, 2DIN ऑडियो  जिसमे प्रीमियम जेबीएल के सबवूफर और एम्पलीफायर सहित 11 स्पीकर लगे है।

Engine

टोयोटा फॉर्च्यूनर दो वेरिएंट में उपलब्ध है डीजल इंजन 2755 सीसी का है। जो की अधिकतम शक्ति 201.15बीएचपी और अधिकतम टोर्क500 एनएम उत्पन्न करती है, जबकि पेट्रोल इंजन 2694 सीसी है। यह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Fortuner का माइलेज 10.0 kmpl है। Fortuner एक 7 सीटर 4 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 4795mm, चौड़ाई 1855mm और व्हीलबेस 2745mm है।

Toyota fortuner safety rating

टोयोटा फॉर्च्यूनर को NCAP के तरफ से इसे 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग से सम्मानित किया गया है।

Toyota Fortuner price

टोयोटा फॉर्चूनर की कीमत 32.59 लाख से लेकर 50.34 लाख रुपए एक्स- शोरूम है।

इसे भी पढ़ें:- Most loved car, ऐसी क्या खासियत और खूबी है इस गाड़ी मे। जो लोग इसे लेना ज्यादा पसंद करते है।

इसे भी पढ़ें:- Citroen C3 EV booking हुई चालू इतनी कीमत पर जल्द ही होगी इस बेहतरीन गाड़ी ये सेवा शुरू