Fortuner से भी कम कीमत में मिल रही हैं ये BMW की न्यू गाड़ी, लक्जरी का बाप है यह गाड़ी 2023 मे

जी हां फॉर्च्यूनर से भी कम कीमत में मिल रही है बीएमडब्ल्यू गाड़ी लग्जरी गाड़ी।

हम बात कर रहे हैं बीएमडब्ल्यू की नई लॉन्च हुई BMW x1 जिसकी कीमत फॉर्च्यूनर की कीमत से कम है और फीचर्स और सुविधाओं में फॉर्च्यूनर से कहीं आगे हैं।

BMW x1

बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी बीएमडब्ल्यू x1 को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 47.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।

इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है। Sdrive 18ixLine की कीमत 47.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती हैं।

BMW x1 डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़े और साथ स्टाइलिंग एलिमेंट्स और फ्रेश लुक के साथ आती है। इसमें आगे की फ्रंट प्रोफाइल में एक विशाल किडनी ग्रिल के साथ आक्रमक हेड लाइट क्लस्टर है। नए सिरे से डिजाइन किया गया बंपर शार्प दिखता है।

BMW x1 डिजाइन

वहीं साइट प्रोफाईल की बात करें तो यह ज्यादा पारंपरिक दिखती है, स्लीक एलॉय व्हील डिजाइन मिलता है, बेहतर वायुगतिकी है के लिए फ्लैप प्रकार के दरवाजे के हैंडल को शरीर में प्रवाहित किया जाता है। रियल प्रोफाइल में रेप राउंड टेल लाइट्स के साथ एक अच्छी तरह से तराशा गया टेलगेट  मिलता है।

BMW x1 फीचर्स

BMW iX1 EV
BMW iX1 EV

इसमें आपको थर्ड जनरेशन का 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.70 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12 जोड़ी हरमन का साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल जॉन एसी, एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, एडाप्टिव एलइडी हैडलाइट, ऑटोमेटिक रिवर्स पार्किंग मिलता है। इसके दोनों वेरिएंट्स में आपको एम स्पोर्ट का सपोर्ट सीट्स मिलता है।

BMW x1 इंजन

बीएमडब्ल्यू x1 पेट्रोल डीजल दोनों संस्करण में उपलब्ध है पेट्रोल को sDrive18i के नाम से जाना जाता है वहीं डीजल को sDrive18D के नाम से जाना जाता है पेट्रोल संस्करण में आपको 1.5 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 136 एचपी की अधिकतम पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वहीं इस संस्करण में आपको 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जोकि 150 एचपी की अधिकतम पावर और 360एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

इसे भी पढ़ें:- घर ले जाइए अपनी ड्रीम कार Toyota fortuner केवल एक Maruti Brezza की कीमत पर, जानें क्या है डील

पेट्रोल संस्करण मैं आपको 7-speed डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है, वहीं डीजल संस्करण में आपको 7-speed टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल जाता है। लेकिन इसमें आपको ऑल व्हील ड्राइव का सिस्टम पुराने वाली x1 की तरह नहीं मिलती है।

यह गाड़ी मात्र 9.2 सेकंड में पेट्रोल में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागती है, वहीं डीजल में या 8.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है। इसका पेट्रोल संस्करण मैं आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 16.21 का माइलेज मिलता है वहीं इसके डीजल में आपको 20.37 का माइलेज मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- XUV 400 EV की बुकिंग नहीं ले रही है रखने का नाम, अब तक कंपनी ने किया है कमाल का बुकिंग

BMW x1 कीमत और प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में mercedes-benz GLA, न्यू Audi Q3 और Volvo xc40 से होता है। इसकी कीमत 45.90 लाख रुपए से 47.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इसे भी पढ़ें:- मात्र 5 लाख की डाउनपेमेंट पर घर ले जाइए ये सभी एसयूवी का बाप Fortuner को जानें सभी जानकारी