Hyundai i20 का ये नया अवतार जल्द होगी लॉन्च, हो गई है BS6 2.0 के लिए तैयार, जानें क्या है परिवर्तन

Hyundai i20:- Hyundai भारत की दूसरी सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कार निर्माता कंपनी है। और यह समय-समय पर अपनी गाड़ियों पर भी अपडेट निकालते रहते हैं। भारत सरकार की आई नई bs6 2.0 अपडेट में हुंडई ने पहले ही अपनी वेन्यू, क्रेटा और अल्काजार जैसी गाड़ियों को अपडेट कर चुकी है। इसके अलावा भी हुंडई ने अपनी दो और गाड़ियों को नए रंग रूप के साथ भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है जोकि हुंडई ग्रैंड i10 नेओस फेसलिफ्ट 2023 और हुंडई औरा 2023 फेसलिफ्ट हैं।

Hyundai i20 का ये नया अवतार जल्द होगी लॉन्च, हो गई है BS6 2.0 के लिए तैयार, जानें क्या है परिवर्तन

Hyundai i20 update

अब कंपनी अपनी एक प्रीमियम हैचबैक i20 को भारत सरकार की नई मापदंडों के साथ लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है जिससे कि आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जाना है।

एक रिपोर्ट की माने तो इस नए अपडेट में इसे दो इंजन विकल्प मिलने वाले हैं जिसमें कि आपका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन होने वाला है। 1.2 लीटर वाला इंजन 82 बीएचपी की अधिकतम शक्ति के साथ आती है वही 1.0 लीटर टर्बो वाला इंजन 118 बीएचपी की अधिकतम शक्ति के साथ आती है।

Hyundai i20 का ये नया अवतार जल्द होगी लॉन्च, हो गई है BS6 2.0 के लिए तैयार, जानें क्या है परिवर्तन

पहले वाले इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है जब के बाद वाले को केवल डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाना है। अधिक इंधन दक्षता के लिए इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन भी पेश किया जा रहा है। अब इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन को पूर्ण रूप से बंद करती है जैसे कि अन्य कई कार निर्माता कंपनियां कर रही है। इसके साथ ही इसके एन लाइन संस्करण में भी यह अपडेट जारी किया जाने वाला है।

Hyundai i20 कीमतों मैं बढ़ोतरी

इस नए अपडेट के साथ जैसे कि हर गाड़ियों में कीमतों में उछाल आई है उसी तरह i20 की कीमतों में भी 10,000 रुपए से ₹25000 तक की उछाल सामने आने वाली है। इसके अलावा इसके सुरक्षा फीचर्स में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे जिस की सूची बहुत छोटी होने वाली है।

Hyundai i20 का ये नया अवतार जल्द होगी लॉन्च, हो गई है BS6 2.0 के लिए तैयार, जानें क्या है परिवर्तन

Hyundai i20 प्रतिद्वंदी

वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर टाटा की अल्टरोज से होगी जोकि सरकार की नई bs6 2.0 अपडेट के साथ तैयार है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai i20 की कीमतों में हुई एक बार फिर से बढ़ोतरी अब देने होंगे आप को अपने जेब से इतने अधिक पैसे

इसे भी पढ़ें:- Hyundai i20 की कीमतें मे बढ़ोतरी, iMT वेरिएंट होगी बंद, कारण जान चोक जाएंगे आप।