Facelift Honda city 2023:– हौंडा भारत में सिवान के लिए जानी जाती है और इनकी अधिकतम सिडान गाड़ियां ही भारत में देखने को मिलेगी। लेकिन होंडा ने भारत सरकार की नई नीति जो कि 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाली है। इस नए नियम में RDE मानदंडों को और अधिक कड़ा किया जा रहा है जिसके बाद कंपनी ने अब चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी, wr-v और हौंडा जज को भारतीय बाजार से बंद करने का फैसला किया है। अब होंडा के पास अपना लाइनअप में केवल होंडा सिटी और अमेज आती हैं।
होंडा अपनी इस लाइनअप में बढ़ोतरी करने के लिए भारत में एक नई एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है जो कि होंडा अमेज के प्लेटफार्म पर आधारित होने वाला है। कंपनी ने इसका एक टीचर भी जारी किया है।
इसके अलावा होंडा भारत में अपनी सिटी का फेसलिफ्ट संस्करण भी पेश करने जा रही है जो कि भारत सरकार की bs6 2.0 नियम के तहत तैयार किया गया हैं। इसके साथ ही हौंडा सिटी में अब डीजल इंजन को पूर्ण रुप से बंद किया जा रहा है।
Facelift Honda city 2023
लॉन्च से पहले ही होंडा सिटी फेसलिफ्ट का कुछ तस्वीरें सामने आई है। इसकी बाहरी और आंतरिक की तस्वीरें भी सामने आई तस्वीरों में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि हौंडा सिटी अपने क्लासिक लुक को आगे लेकर जाने के लिए तैयार है। वही इसके टॉप मॉडल में एलइडी हेडलैंप देखने को मिलता है और इसका मेड वेरिएंट में प्रोजेक्टर यूनिट्स दिया गया है।
सामने की ओर हनीकॉम पैटर्न, नया एलॉय व्हील, बॉडी कलर्ड एलिमेंट्स और संशोधित फ्रंट और रियर बंपर के साथ अधिक कांटेक्ट डिजाइन में नया ग्रीन मिलता है।
इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है जैसे कि इसमें नया हवादार सीटें, नई इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले इत्यादि शामिल होने वाले हैं।
इंजन विकल्प
हुड के नीचे इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जिसमें की 121 बीएचपी की अधिकतम पावर मिलती है और यह 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है। वही इसमें दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड मिलता है जोकि 126 बीएचपी के अधिकतम पावर प्रदान करती है और यह ई सीबीटी यूनिट का सताती है।
कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से अधिक प्रीमियम होने वाली है। अभी वर्तमान में इसकी कीमत 11.87 लाख रुपए से शुरू होती है। कम काला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर वॉक्सवैगन वर्चस्व, स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी डिजायर से होती है।
इसे भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar NS160 को ले जाए कम कीमत पर, अब आपका सपना होगा पूरा, मिलेगा दमदार लुक फूल माइलेज के साथ।
इसे भी पढ़ें:- New Toyota Innova crysta की वेरिएंट और फीचर्स का हुआ खुलाशा, जानें क्या मिला है