ये है Hyundai की सबसे ज्यादा डिस्काउंट देने वाली गाड़ियां कहीं चूक ना जाए

Hyundai इस साल के अंत में अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा डिस्काउंट दे रही है, जिसमें Hyundai Kona EV, Grand i10 Nios, i20 ओर aura जैसे मॉडलों को शामिल किया गया है। जिस पर की आपको 1.50 लाख रुपए तक की छूट मिल रही हैं। इस छूट में एक्सचेंज बोनस, नगद छूट के रूप में ओर कॉरप्रेट छूट में दिया जा रहा हैं। इसके अलावा Hyundai aura के सीएनजी संस्करण और i10 Nios का भी सीएनजी संस्करण पर छूट दे रही हैं।

Hyundai Kona EV

छूट 1.50 लाख रुपए

hyundai kona ev
hyundai kona ev

Hyundai की तरफ से आने वाली पहली इलेक्ट्रिक वाहन में kona EV पर कंपनी की तरफ से 1.50 लाख रुपए की छूट दी जा रही हैं। इस छूट में आपको कोई भी एक्सचेंज बोनस ओर कॉरप्रेट छूट नहीं मिलता ही । इसकी कीमत भारतीय बाजार में 23.84 लाख रुपए से 24.03 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं। इसमें 39.2kwh का बैटरी पैक मिलता हैं जो की 136bhp ओर 395nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह ARAI प्रमाणित 452km की रेंज होने का दावा करता हैं। 50kw डीसी का फास्ट चार्जर के साथ यह मात्र 57min में 0से 80% तक गाड़ी को चार्ज कर देती हैं ।

grand i10 Nios

छूट 63,000 रुपए

i10 nios

Grand i10 Nios पर 63,000 रुपए की कूल छूट मिल रही है जिसमें की आपको 1.2L इंजन के लिए 50,000 की नगद छूट मिल रहा है, इसके अलावा 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस ओर साथ में 3,000 रुपए का कॉरप्रेट छूट मिलता हैं। इसके अलावा 1.2L संस्करण के लिए Hyundai क्रमशः 25,000 रुपए ओर 20,000 रुपए तक की नगद छूट दे रही है। इसकी कीमत 5.43 लाख से 8.45 लाख रुपए तक है।

aura

छूट 43,000

aura

aura को 43,000 रुपए की छूट मिल रही हैं जिसमें की 30,000 की नगद छूट, 10,000 की एक्सचेंज बोनस (जो की 1.2L ओर सीएनजी) ओर 3,000 रुपए की कॉरप्रेट छूट मिल रह है इसके अलावा इसके दो पेट्रोल संस्करण पर 20,000 रुपए की छुट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसका सीएनजी संस्करण के लिए 30,000 रुपये की छूट मिल रही हैं। Aura की कीमत 6.09 लाख रुपए से 8.87 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Hyundai i20  

30,000 की छूट

i20 discount

i20 के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर कम्पनी ने कुल 30,000 रुपए की छूट दे रही हैं। इसमें 20,000 रुपए का नगद छूट ओर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा हैं। लेकिन यह छूट केवल इसके मिड मॉडल मैग्ना और स्पोर्ट्स पर दिया जा रहा है। इसकी कीमत 7.07 लाख रुपए से 11.62 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। ओर यह 3 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है 1.2L पेट्रोल जो की 83bhp देगी, 1.0L टर्बो पैट्रोल जो की 120bhp देगी ओर 1.5L डीजल इंजन है जो की 100bhp का पावर देती हैं।

ध्यान दे:- यह कीमत आपके शहर में अलग अलग हो सकती है इसलिए आप अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें:- November Maruti discount 52,000 Alto K10, Wagon R, Dzire ओर S presso

note:- हमसे जुड़ने के लिए व्हाट्सएपफेसबुक और इंस्टाग्रामयूट्यूब पर फॉलो और ज्वाइन करें