Hyundai की इस सेडान में मिलती है ऐसी खुबिया जिसे देख उड़ जायेंगे फ्यूज, कीमत 10 लाख

Hyundai की इस सेडान में मिलती है ऐसी खुबिया जिसे देख उड़ जायेंगे फ्यूज, कीमत बस 10 लाख हैं माइलेज में भी भरपूर है ये गाड़ी। अगर आप भी भारतीय बाजार में एक ऐसी सेडान खोज रहे हैं जिसकी फीचर्स और माइलेज सभी गाड़ियों से बेहतरीन हो तो आपके लिए यह पोस्ट बेहद जरूरी है। हम बात कर रहे हैं हुंडई मोटर की कुछ समय पहले लॉन्च की गई Hyundai verna Facelift 2023 की, जिसे की नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा पेश की गई है।

आज हम इस पोस्ट में इस गाड़ी में मिल रही सुविधा और इंजन पर बात करने वाले हैं।

Hyundai verna

Hyundai verna फीचर्स और सुरक्षा

हुंडई वरना भारतीय बाजार में सेडान में सबसे ज्यादा फीचर्स ऑफर करने वाली गाड़ी है। इसे कई बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं के साथ भी लेस किया गया है। हुंडई वेरना में 10.25 इंच टच स्क्रीन इनफोर्टेनमेट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलता है। गाड़ी में वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, स्मार्ट कार कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी फंक्शन, आगे की तरफ हवादार और गर्म सीटें, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, सिंगल पैन सनरूफ और एयर प्यूरीफायर जैसी महत्वपूर्ण सुविधा मिलती है।

सुरक्षा के तौर पर गाड़ी में ADAS जैसी उन्नत तकनीकी का प्रयोग किया गया है जिसके अंदर आपको आगे और पीछे टकराव से बचाव, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, लेने कीप एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुरक्षा सुविधा पेश की गई है।

इसके अलावा भी अन्य सुरक्षा सुविधा में 6 एयर बैग, ABS के साथ EBD स्टैंडर्ड तौर पर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, रीयर पार्किंग सेंसर, सभी पहिया में डिस्क ब्रेक और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी मिलती है।

Hyundai verna
Hyundai verna

ये भी पढ़ें:- आ रही है वापस नई लूक के साथ Skoda superb 2024 facelift, नई फीचर्स लिस्ट

Hyundai verna इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए दो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है। पहले 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन यह इंजन 160 बीएचपी की शक्ति और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ संचालित है। दूसरा 1.5 लीटर नेचुरल एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी की शक्ति और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ संचालित है।

ऑटोमेटिक संस्करण में अधिकतम माइलेज 20.6kmpl का है जबकि मैनुअल में यह केवल 20 kmpl का है।

Hyundai verna कीमत

हुंडई वेरना की कीमत भारतीय बाजार में 10.96 लाख रुपए से शुरू होकर 17.38 लाख शोरूम तक जाती है।

ये भी पढ़ें:- Volkswagen virtus launched MQR AO-IN आधारित जाने क्या हैं कीमत और फीचर्स