आ रही है ये Audi की चमचमाती गाड़ी जोकि प्रीमियमनेस का है भंडार और शुरू हुई बुकिंग, ज्यादा नहीं करवाएगी इंतजार

ऑडी ने भारत में अपनी पहली स्पोर्टबैक एसयूवी की एक टीजर जारी किया है। टीजर में Audi ने अपनी नई ऑडी स्पोर्टबैक एसयूवी का अनावरण किया है। ऑडी स्पोर्टी गाड़ी के साथ प्रीमियम गाड़ी बनाने वाली कंपनी है जिसकी भारत में कुछ खास गाड़ियां ही आती है। यह गाड़ी ऑडी q3 के समान ही होने वाली है जिसमें कि आपको समान इंटीरियर और मैकेनिकल को साझा किया गया है।

Audi

Audi q3 स्पोर्टबैक डिजाइन

अगर हम भारत में लॉन्च होने वाली आगामी ऑडी q3 स्पोर्टबैक के डिजाइन की बात करें तो यह ऑडी q3 के समान ही फीचर्स के साथ आने वाली है लेकिन यह आकार में अलग होने वाली है। इसमें एक बेहतर एयरोडायनेमिक के साथ अधिक त्रिकोणीय डिजाइन मिलता है, और इसमें एक बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल भी मिलता है अगर हम इसके प्रोफाइल की बात करें तो यहां 10 स्पोक 18 इंच एलॉय व्हील के साथ आती है और साथ में एक शार्प रूप लाइन के साथ है।

रही बात डायमेंशन की तो यह 4,518 एमएम की लंबाई 1,843 एमएम की चौड़ाई और 1,558 एमएम की ऊंचाई के साथ आती है। यह ऑडी q3 एसयूवी की तुलना में बड़ी है। ऑडी q3 स्पोर्टबैक कंपनी पांच रंग विकल्पों में पेश करने वाली।

Audi फीचर्

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो यह अंदर की तरफ से ऑडी q3 के समान लेआउट के साथ आएगी। इसमें 10.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। इसमें आपको दो इंटीरियर थीम का विकल्प मिलता है जिसमें की ओकापी ब्राउन और पर्ल ब्लेज है। अन्य सुविधाओं में इसमें 10 स्पीकर का साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, डुएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल इत्यादि मिलता है।

Audi

वहीं सुरक्षा में इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी मिलने वाली है। लेकिन यहां ध्यान दें कि इसमें ऑडी q3 की तरह आपको ADAS जैसी हाईटेक टेक्नोलॉजी नहीं मिलती है।

इसे भी पढ़ें:- मारूति की करने छुट्टी, शुरू हुई Toyota की Innova Hycross की धाकड़ बिक्री, एक बार में चौकाने वाली डिलिवरी

Audi इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें आपको वही इंजन मिलने वाला है जोकि ऑडी q3 एसयूवी मैं संचालित की गई है। इसमें आपको 2.0 लिटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जोकि 190 एचपी की अधिकतम पावर और 320nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह गाड़ी मात्र 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागती है। वही इसका टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा की है। गियर बॉक्स विकल्प में से 7 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है और इसी के साथ ही इसमें चारों पहियों को पावर भी प्रदान की जाने वाली विकल्प मिलती है।

Audi

Audi लॉन्च कीमत और प्रतिद्वंदी

कीमत की बात करें तो यहां ऑडी q3 एसयूवी से अधिक प्रीमियम होने वाला है और इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। इसका भारतीय बाजार में कोई मुकाबला नहीं है।

इसे भी पढ़ें:- Audi RS7sportback को भारत में किया गया बंद आती थी इन कमाल के फीचर्स और सेफ्टी सुविधा के साथ जानें क्या है कारण

इसे भी पढ़ें:- Audi Q2 को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा कारण