ऑडी अपनी एक नई बिंदास लग्जरी गाड़ी को भारत में आने वाली इस तारीख को लॉन्च करने जा रही है जोकि फीचर्स और लुक में काफी आकर्षित होने वाली है। हम बात कर रहे हैं Audi Q3 स्पोर्टबैक की जोकि ऑडी Q3 एसयूवी पर आधारित होने वाली है। यह गाड़ी एक क्रॉसओवर आकार मैं आने वाली है।
Audi Q3 स्पोर्टबैक लॉन्च तिथि और बुकिंग
ऑडी की तरफ से Q3 स्पोर्टबैक को आने वाली 13 फरवरी मतलब की कल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही अपने आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर 2 लाख रुपए की टोकन राशि के साथ शुरू कर दी गई है आप इसे बुक कर सकते हैं।
Audi डिजाइन और फीचर्स
यह गाड़ी Q3 एसयूवी से काफी अलग नहीं होने वाली है यह उसी की तरह काफी हद तक होगी, लेकिन इसकी छत एक ढलान वाली होगी जो कि इसे क्रॉसओवर का आकार देने वाला है। इसके अलावा गाड़ी में आपको आगे की ओर ऑडी की पारंपारिक चलती आ रही ग्रिल, एलइडी हेडलैंप ब्लैकआउट क्रोम, आकर्षक देखने वाला फ्रंट प्रोफाइल और डायमंड कट एलॉय व्हील मिलता है।
इसका केबिन डिजाइन भी इसके एसयूवी संस्करण के समान यह रहने वाला है जिसमें कि आपको एक प्रीमियम इंटीरियर ऑफर किया जाने वाला है जिसके अंदर 8.9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एंबिएंट लाइटिंग, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, आगे की ओर हवादार सीटें, डुएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की तरफ एसी वेंट्स देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़ें:- Audi Q2 को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा कारण
Audi इंजन विकल्प
हुड के नीचे गाड़ी में आपको वही इंजन विकल्प मिलने वाला है जोकि सूत्री एसयूवी में मिलती है। 2.0 लीटर 4-cylinder टर्बो चार्जर TFSI इंजन जोकि 188 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 7-speed डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसे और स्पोर्टी बनाने के लिए कंपनी इसमें और अधिक शक्तिशाली इंजन पेश कर सकती है जैसे कि 45 टीएफएसआई इंजन जोकि 241 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 370nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है।
Audi कीमत और प्रतिद्वंदी
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक एक एंट्री लेवल की लग्जरी गाड़ी होने वाली है जो कि सीधे तौर पर है मर्सिडीज जीएलए और बीएमडब्ल्यू x1 जिस का नया संस्करण हाल ही में लॉन्च किया गया है उसे टक्कर देगी। इसकी कीमत ₹50 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर आ सकती है यह कीमत अधिक भी हो सकती है इसके लिए बस 24 घंटों का इंतजार रहेगा।
इसे भी पढ़ें:- आ रही है ये Audi की चमचमाती गाड़ी जोकि प्रीमियमनेस का है भंडार और शुरू हुई बुकिंग, ज्यादा नहीं करवाएगी इंतजार
इसे भी पढ़ें:- Audi RS7sportback को भारत में किया गया बंद आती थी इन कमाल के फीचर्स और सेफ्टी सुविधा के साथ जानें क्या है कारण