Maruti की इस गाड़ी ने की धमाकेदार बिक्री सभी कंपनियों का उतार दिया पसीना

मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कार निर्माता कंपनी है। मारुति सुजुकी के लिए भारत एक बहुत बड़ा कार बाजार है जो कि आने वाले दिनों में और बड़ा होने वाला है। भारतीय कार बाजार में कार निर्माता कंपनियां हैं लेकिन इन सभी में मारुति सबसे आगे हैं, इसका मुख्य कारण है मारुति सुजुकी की कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी।

maruti की भारत में कई सारी गाड़ी आती है जिसमें की एक बलेनो भी शामिल है जोकि दिसंबर 2022 मैं मारुती के लिए सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली गाड़ी के रूप में सामने आई है।

मारुति सुजुकी बलेनो ने दिसंबर 2022 में कुल 16,932 यूनिटों की बिक्री की है वही इसने दिसंबर 2021 में 14,458 यूनिटों की बिक्री की थी। मारुति ने 2022 मैं 17.11 प्रतिशत यो यो वृद्धि की है।

Maruti की इस गाड़ी ने की धमाकेदार बिक्री सभी कंपनियों का उतार दिया पसीना

वही मारुति ने नवंबर 2022 में कुल 20,945 यूनिटों की बिक्री की थी, मारुति ने के बलेनो में दिसंबर में -19.16 प्रतिशत की कमी का सामना किया है।

मारुति की बिक्री में दूसरे स्थान पर एर्टिगा आती है।

Maruti Baleno फीचर्स और सुरक्षा

बलेनो में फीचर्स के तौर पर 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले पेश करती है। इसके अलावा भी अन्य फीचर्स में हेड अप डिस्पले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, बिना चाबी के इंट्री, मिलती है।

Maruti की इस गाड़ी ने की धमाकेदार बिक्री सभी कंपनियों का उतार दिया पसीना

वही सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईवीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी, रियल पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री का कैमरा मिलता है।

also read this:- Maruti Alto K10 xtra edition जल्द ही भारतीय बाजार में नए अवतार में हो रही है लॉन्च प्रीमियम फीचर्स के साथ

Maruti Baleno इंजन

इसमें आपको 1.2 लीटर डुएल्जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 90एचपी और 113nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है।

Maruti की इस गाड़ी ने की धमाकेदार बिक्री सभी कंपनियों का उतार दिया पसीना
Maruti की इस गाड़ी ने की धमाकेदार बिक्री सभी कंपनियों का उतार दिया पसीना

इसमें सीएनजी भी ऑफर किया जाता है जो कि उसी इंजन के साथ आती है लेकिन या 77.49 पीएस की अधिकतम पावर और 98.5 एनएम के साथ आती है स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है। इस गाड़ी में 318 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है जबकि सीएनजी संस्करण में 55 लीटर का सीएनजी टंकी लगती है।

Maruti Baleno माइलेज

मारुति की सभी गाड़ियों में आपको काफी अच्छी माइले देखने को मिलती है। इसमें आपको 1.2 लीटर मैन्युअल ट्रांसमिशन में 25.35 का माइलेज देखने को मिलता है, वही एएमटी गियरबॉक्स में 22.94 का माइलेज और सीएनजी संस्करण में 30.61 का माइलेज देखने को मिलता है।

Maruti Baleno कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 6.49 लाख रुपए से 9.71 लाख रुपए एक शोरूम है।

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा जैज़, हुंडई i20,  टाटा अल्टरोज, टोयोटा ग्लैंजा और Citroen C3 से होता है।

also read this:- Hyundai i20 की कीमतें मे बढ़ोतरी, iMT वेरिएंट होगी बंद, कारण जान चोक जाएंगे आप।

also read this:- Maruti Suzuki Fronx पहुंची डीलरशीप पर ऑफिशियल कीमत आने से पहले दिखा बेस मॉडल में भी कमाल का फीचर्स