मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद होती है ये कार, कम कीमत में होती है तूफानी फीचर्स, खरीदने को हो जाते है मजबूर

maruti suzuki Brezza: मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद होती है ये कार, कम कीमत पर होती है तूफानी फीचर्स खरीदने को हो जाते है मजबूर। गाड़ी किसे पसंद नहीं है चाहे बच्चे हो या बड़े गाड़ी सभी को लुभाते है। लेकिन मिडिल क्लास लोगों को महंगे-महंगे गाड़ी खरीदना मुश्किल हो जाता है। ऐसे मे अपने परिवार के सपने को पूरा करने के लिए कोन सी गाड़ी खरीदे जो कम कीमत पर वो सारी फीचर्स मिल सके जो एक महंगी गाड़ी मे मिलत है।

maruti suzuki Brezza
maruti suzuki Brezza

Maruti Suzuki भारत मे सस्ती गाड़ी के साथ साथ अच्छी माईलेज देने वाली एक मात्र कार निर्माता कंपनी मे से एक है। यह भारत मे सबसे आधिक गाड़ी सेल करने वाली कंपनी बन गई है। maruti suzuki की Brezza मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद होती है जो मारुति की सबसे दमदार करो मे से एक है यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 5 लोगों की बैठने की क्षमता के साथ आती है। चलिए देखते है इसकी features और specifications

maruti suzuki Brezza
maruti suzuki Brezza

maruti suzuki Brezza Price

Maruti Suzuki Brezza भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में से एक है क्योंकि यह सबकॉम्पैक्ट दमदार एसयूवी 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से भी कम कीमत मे उपलव्ध हो जाती है।

maruti suzuki Brezza Features

मारुति के ब्रेज़्ज़ा मे आपको नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पैन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360- डिग्री कैमरा जैसी सुविधाओं देखने को मिलता है।

वेरिएंट्स

Brezza मे चार वेरिएंट्स ऑफर किया गया है जिसमे LXi, VXi, ZXi और ZXi+। मॉडल देखने को मिलता है इसके साथ मे आपको कई कलर्स वेरिएंट्स भी सामील किया गया है जिसमे छह मोनोटोन और तीन ड्यूल-टोन शेड्स में हो सकता है, सिजलिंग रेड, ब्रेव खाकी, एक्सयूबरेंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ ब्रेव खाकी और स्प्लेंडिड मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर रंग मिलता है।

maruti suzuki Brezza
maruti suzuki Brezza

इंजन और ट्रांसमिशन

बात करे इसकी इंजन और ट्रांसमिशन  की तो इसमे आपको मिलत है एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो की 103PS शक्ति और 137Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ इसमे एक विकल्प के रूप में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 

सुरक्षा

Maruti Suzuki Brezza मे आपकी सुरक्षा के लिय इसमे छह एयरबैग दिया गया है साथ ही इसमे आपको  इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर की सुबिधा भी दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें:- Harrier EV 2023 का ये लुक और एडवांस फिचर्स कर देगी आपको लेने पर मजबूर जानें क्या कीमत

इसे भी पढ़ें:- टाटा की नई एसयूवी Tata Blackbird, आ रही है सारे एसयूवी का बाप, फीचर्स देख कहेंगे बाह क्या बात है।