Maruti Suzuki की गाड़ी में सामने आई ये बड़ी दिकत भुलाया 17,362 यूनिट को वापस जानें क्या है कारण

मारुति सुजुकी भारत की एक बहुत बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसकी भारत में हर महीने हजारों की तादाद में गाड़ियां बिकती है। ऐसी स्थिति में कुछ यूनिटों में खराबी आनी आम बात है कंपनी इसके लिए उन्हें बकायदा रिकॉल भी करती है।

Maruti Suzuki की गाड़ी में सामने आई ये बड़ी दिकत भुलाया 17,362 यूनिट को वापस जानें क्या है कारण

मारुति सुजुकी ने 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बनी कारों को फिर से एक बार रिकॉल किया है यूनिट में एयरबैग कंट्रोलर में खराबी होने के संभावित खतरे को कम करने के लिए कंपनी ने रिकॉल कर रही है| मारुति सुज़ुकी ने कुल 17362 यूनिटों को रिकॉल किया है, जिसमें की मारुति की कई गाड़ियां शामिल है जैसे कि अल्टो k10, एस्प्रेसो, इको, नई लॉन्च हुई ब्रेजा, बलेनो और हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा।

Maruti Suzuki की गाड़ी में सामने आई ये बड़ी दिकत भुलाया 17,362 यूनिट को वापस जानें क्या है कारण

मारुति की तरफ से यह बात उन ग्राहकों के लिए कई गई है जो कि इन तिथियों में बनी हुई गाड़ियों का उपयोग कर रहे हैं उन्हें संभलकर गाड़ी चलाने के लिए और अपने नजदीकी डीलरशिप यह सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी गाड़ी को ठीक कराने के लिए कहा गया है| यह बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा इसके लिए आपको डीलरशिप या फिर सर्विस सेंटर को कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है।

Maruti Suzuki की गाड़ी में सामने आई ये बड़ी दिकत भुलाया 17,362 यूनिट को वापस जानें क्या है कारण

इसे भी पढ़ें:- लॉन्च होते ही लोग ने की इस ऑफरोडिंग गाड़ी की ताबड़ तोड़ बुकिंग, कंपनी को बढ़ाना बड़ा बुकिंग कीमत जाने क्या है नई कीमत

मारुति सुजुकी ने कहा है कि इन वाहनों में यदि आवश्यक हो तो एयर बैग कंट्रोलर प्रभावी भाग का निरीक्षण करने और बदलने के लिए रिकॉल किया जा रहा है। यह संदेश है कि प्रभावित हिस्से में एक संभावित दोष है जिसके परिणामस्वरूप वाहन दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेशर के गैर तैनाती के कारण कुछ समस्याएं हो सकती है।

Maruti Suzuki की गाड़ी में सामने आई ये बड़ी दिकत भुलाया 17,362 यूनिट को वापस जानें क्या है कारण
Maruti Suzuki की गाड़ी में सामने आई ये बड़ी दिकत भुलाया 17,362 यूनिट को वापस जानें क्या है कारण

Maruti Suzuki सुरक्षा

मारुति की गाड़ियों में खास तौर पर अभी जाने वाली जन सुरक्षा में आगे की ओर दो एयरबैग, हिल होल्डर सिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी और इसके ऊपर के संस्करण में 4 से 6  एयरबैग ऑफर किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:- मार्केट में जल्द ही आ रही है अपग्रेडेड Hyundai Grand i10 Nios facelift 2023 , फीचर्स और सुरक्षा के साथ हुआ बड़ा बदलाव

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Ciaz special edition 2023 को ऑटो एक्सपो में किया गया पेश, नए अवतार में कतई जहर