Honda की यह बेहतरीन एसयूवी इस दिन को होने वाली हैं लॉन्च, बस 5,000 में करें बुक

Honda की यह बेहतरीन एसयूवी इस दिन को होने वाली हैं लॉन्च, बस 5,000 में करें बुकिंग। होंडा अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार सितंबर के पहले सप्ताह में करेगी लॉन्च। शुरू होने वाली है डिलीवरी।

Honda Elevate launch time

Honda Elevate launch time
Honda Elevate launch time

आप होंडा एविएटर की बुकिंग ₹5000 की टोकन राशि के साथ ऑनलाइन वेबसाइट या फिर डीलरशिप के माध्यम से कर सकते हैं। इसे कल चार वेरिएंट में बेचा जा रहा है जिसमें SV, V, VX और ZX हैं। आप इनकी टेस्ट ड्राइव अगस्त में कर सकते हैं। हालांकि आप अगस्त के मध्य पद जिसे व्यक्तिगत जाँचने के लिए डीलरशिप पर जा सकते हैं।

फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो इस प्रीमियम गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स होते हैं। सुविधाओं में प्रीमियम केबिन, सिंपल डैशबोर्ड डिजाइन, कई स्थानों पर सॉफ्ट टच, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन और सिंगल पैन सनरूफ जैसे सुविधा मिलती है। इसके अलावा गाड़ी में 7 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्पले, और स्मार्ट कार कनेक्टिविटी की तकनीकी मिलती है।

Honda Elevate

गाड़ी में सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है, इसमें ADAS तकनीकी की पेशकश की गई है जिसके अंदर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, लेने कीप एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, आगे और पीछे टक्कर से बचाव, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी सुरक्षा में 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्डर एसिस्ट जैसी सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

हुड के नीचे होंडा एलीवेट को संचालित करने के लिए केवल एक ही इंजन विकल्प का प्रयोग किया जाता है, 1.5 लीटर नेचरली एस्परेटेड पेट्रोल इंजन जो की 121 बीएचपी की शक्ति और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ संचालित है। कंपनी ने हाल ही में इसकी माइलेज की आंकड़ों का खुलासा किया है। सीवीटी में यह सबसे अधिक माइलेज देती है।

कीमत

उम्मीद है कि होंडा के इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होगी। भारतीय बाजार में यह Hyundai creta और kia Seltos जैसी बड़ी और पॉपुलर गाड़ियों को टक्कर देगी।

ये भी पढ़ें;-तबाही मचाने आ गई New Hyundai Venue 2023, फीचर्स देख TATA Nexon के छूटने लगे पशीने

ये भी पढ़ें;- Kia Seltos की कट्टर विरोधी Honda Elevate Mileage का खुल गया पोल, इतनी देती हैं माइलेज