XUV 700 को पिलाने पानी आई Tata Safari का ये दबंग अवतार, लोग हो रहे हैं इसके लिए पागल, ये होगी कीमत

XUV 700 को पिलाने पानी आई Tata Safari का ये दबंग अवतार, लोग हो रहे हैं इसके लिए पागल, ये होगी कीमत। टाटा मोटर्स ने अपनी लाइन अप में कमाल का खेल खेला है टाटा मोटर्स ने अपनी सफरी को एक नए अवतार में पेश कर दिया है, जो की सीधी तौर पर Mahindra XUV700 से मुक़ाबला करती हैं। अब दोनों गाड़ियों में आपको सामान फीचर्स देखने को मिलता हैं।

Image credit:- Google

Tata Safari facelift ADAS तकनीकी में मिला ये झकास फीचर्स और डिजाइन

Safari facelift ADAS तकनीकी को एक नए रेड डार्क एडिशन में लॉन्च किया गया है, जिसमें की आपको बहार की तरफ एक नया रंग विकल्प ओबरोन ब्लैक के साथ लाल एलिमेंट्स में पेश किया गया है।

बाहरी डिजाइन में इसके फ्रंट फेंडर पर एस्ट्रक रेड डार्क एडिशन का बैटिंग लाल एलिमेंट्स में किया गया है, इसके अलावा गाड़ी के फ्रंट ग्रिल में लाल एलिमेंट्स का प्रयोग किया गया है और ब्रेकिंग में दिए गए कैलिपर्स को भी लाल रंग में दिया गया  इसके अलावा इसमें कोई बाहरी बदलाव नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Jimny 5 door अप्रैल से हो रही है शुरु, इतने यूनिट की होगी प्रॉडक्शन

रही बात फीचर्स की तो इसमें लंबी लिस्ट आती है जिसमें कि अब अपडेटेड 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं में इसमें 6वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी वेलकम सीट फंक्शन भी मिलता है। आगे की ओर हवादार सीटें का भी विकल्प पेश किया गया है।

Image credit:- Google

केबिन में आपको नई लेथरेटेट अफॉल्स्टर री के साथ क्वाइलिंग पैटर्न और हेड रेस्ट पर #dark red का बैच भी देखने को मिलता हैं।

Tata Safari facelift ADAS तकनीकी की ये है खूबियां

टाटा मोटर्स के इस ADAS तकनीकी में आपको कई बेहतरीन खूबियां देखने को मिलता हैं। इसमें लेन कीप एसिस्ट, लाइन से बहार जानें पर चेतावानी, ब्लाइंड स्पॉट मोनेट्रिंग सिस्टम, आगे और पीछे टकराव से बचाव, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक कंट्रोल, दरवाज़े खुले रहने पर चेतावानी, आटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Tata Safari इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसके इंजन विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह उसी 2.0L डीजल इंजन के साथ संचालित है जो पहले हुआ करती थीं, कोई परिर्वतन नहीं किया गया है। यह इंजन विकल्प BS6 2.0 अपडेट के साथ आने वाला हैं। यह 168बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 6-speed मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

Image credit:- Google

Tata Safari कीमत

Tata Safari facelift ADAS तकनीकी Red Dark edition की 7 सीटर की कीमत 22.61  लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है, जबकि इसके 6 सीटर की कीमत 22.71 लाख रुपए एक शोरूम से शुरू होती है।  

इसे भी पढ़ें:- Maruti wagonr 7 seater आ रही है जल्द ही भारतीय बाजार में इन गजब के फीचर्स के साथ, बस इतनी कीमत पर

इसे भी पढ़ें:- Renault की गाड़ियों पर इस होली मिल रही है जबर्दस्त छूट, ले जाइए बस इतनी कीमत पर गाड़ी