Maruti और Toyota के भी छूटे पसीने लॉन्च हुई ये बेहतरीन 7 सीटर Citroen C3 Aircross, फीचर्स के साथ धाकड़ लुक

Citroen C3 Aircross: फ्रांसिस का निर्माता कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप में एक और गाड़ी की पेशकश कर दी है। हालांकि से आधिकारिक तौर पर 15 अक्टूबर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा लेकिन कंपनी ने लोन से पहले ही इसकी कीमतों का खुलासा और इसकी बुकिंग भी भारतीय बाजार में शुरू करती है। यह एक बेहतरीन 5 सीटर के साथ जबरदस्त 7 सीटर गाड़ी भी होने वाली है जो की एसयूवी लोक के साथ पेश होने वाली है।

Citroen c3 Aircross c3 हैचबैक पर आधारित एक एसयूवी है, जो कि सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मुकाबला करने वाली है।

Citroen C3 Aircross
look

Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross का डिजाइन काफी हद तक c3 हैचबैक के समान ही है, लेकिन कंपनी ने अलग दिखाने के लिए इसे सामने की ओर नए संशोधित किया गया फ्रंट प्रोफाइल के साथ नई सिल्क एलइडी डीआरएल और नया एलईडी हेडलैंप्स के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस नई स्किड प्लेट के साथ पीछे की तरफ नया सी आकार में टेललाइट और एक बड़ा बंपर के साथ पेश किया है।

Citroen C3 Aircross केबिन डिजाइन

इसका केबिन की बात करें तो या भी काफी हद तक c3 हैचबैक के समान ही है, लेकिन कंपनी ने इसे कुछ मामूली बदलावों के साथ पेश किया है। इसे केबिन में नया डिजाइन किया गया डुएल टोन थीम और नई एसी वेंट्स के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। आयाम मैं बढ़ोतरी होने के कारण से यह ज्यादा स्पेस के साथ आती है।

Citroen C3 Aircross फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो इसे 10.2 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाता है। जबकि अन्य हाईलाइट के तौर पर इसे 5 फास्ट चार्जिंग पोर्ट, मैन्युअल एसी कंट्रोल्स, पूरे केबिन को ठंडा रखने के लिए छत पर ऐसी इवेंट्स, फैब्रिक सीड्स, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलता है। ‌

Citroen C3 Aircross
interior

इसके अलावा सुरक्षा के तौर पर इसे सामने की तरफ ड्यूल एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट जैसी सुरक्षा सुविधा मिलती है।

Citroen C3 Aircross इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे से पावर देने के लिए केवल एक इंजन विकल्प मिलता है। 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 110 बीएचपी की शक्ति और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ‌लॉन्च के समय इसे केवल सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स की ही सुविधा मिलने वाली है जबकि उसके बाद इसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश किया जाएगा। कंपनी दावा करती है कि यह 18.5 kmpl का माइलेज देने वाला है।

Citroen C3 Aircross बुकिंग और कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपए से शुरू की गई है जबकि इसका टॉप मॉडल का कीमत 12.45 लाख एक्स शोरूम है। आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Honda Elevate, Hyundai Creta, Volkswagen taigun, Skoda Kushaq, Toyota hyryder, Maruti Suzuki Grand Vitara से होता हैं। जबकि 7 सीटर में यह मारुती सुजुकी एर्टिगा और हाल ही में लॉन्च की गई टोयोटा रूमियन से होने वाला हैं।

ये भी पढ़ें:- New Hyundai Creta लॉन्च से पहले ही सामने आईं सारी जानकारी, नई फीचर्स लिस्ट के साथ नया डिजाइन

ये भी पढ़ें:- 2023 kia Sonet Facelift जल्द लॉन्च होने को तैयार, ये होने वाली हैं फीचर्स लिस्ट के साथ बदलाव

ये भी पढ़ें:- भारतीय बाजार में मचाने तहलका आ गई नई अवतार में Tata Nexon EV Facelift, सबका खेल खत्म