ये upcoming SUVs भारत में जल्द आने वाली जो करेगी आगे चल कर मार्केट पर राज, कोन है वो

Upcoming SUVs: भारत में आगे चलकर एसयूवी गाड़ियों का होने वाला है बोलबाला और करने वाली है मार्केट पर राज क्या आप जानना नहीं चाहते हैं कि वह कौन सी गाड़ी आने वाली है, और क्या आपको इनके लिए इंतजार करना चाहिए या फिर नहीं जाने हमारे इस पोस्ट में।

इस लिस्ट में कई कार निर्माता कंपनियों की गाड़ियां शामिल है, इसके अलावा भी इसमें कई ऐसी गाड़ियां हैं जिनका भारत में आवरण किया जा चुका है और उसकी बुकिंग हुई भारतीय बाजार में शुरू है।

1.Upcoming SUVs Kia seltos facelift 2023

किया आपने सेल्टोस को जल्द ही भारतीय बाजार में एक नए रूप में लॉन्च करने की तैयारी में है जिसकी चर्चा बहुत लंबे समय से चल रही है, जबकि पिछले साल बुसान मैं इसकी वैश्विक शुरुआत के बाद यह और अधिक हो गई है।

Kia Seltos Facelift 2023
Kia Seltos Facelift 2023

हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किया सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 को 2023 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह एक नई अवधारणा को धारण करने वाली है, इसके अलावा इसमें ADAS तकनीकी भी मिलने वाली है जो कि इसे इस सेगमेंट में ऊपर लेकर आएगी बिक्री में।

2.upcoming SUVs Tata Harrier Red Dark Edition

टाटा मोटर्स अपनी हैरियर का भी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया संस्करण रेड डार्क एडिशन में लॉन्च करने वाली है। जो कि इसके टॉप मॉडल पर आधारित होने वाली है। इस नए संस्करण में इसे कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया जाने वाला है इसके अलावा इसमें आपको नया लाल थीम भी मिलने वाला है।

Tata Motors
Tata Motors

वहीं सुरक्षा सुविधाओं में भी इसमें काफी बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है अब से इसमें ADAS तकनीकी के साथ 360 डिग्री कैमरा और नया अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होने वाला है।

3.upcoming SUVs Tata Safari Red Dark Edition

पॉपुलर एसयूवी की बात हो और टाटा सफारी का नाम ना आए ये हो है नहीं सकता है। टाटा की तरफ से सफारी को भी हैरियर के ही तरह रेड डार्क एडिशन से लैस किया जा रहा है जिसके अंदर आपको कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेगा।

Tata Motors
Tata Motors

फीचर्स में भी आपको नया और बेहतरीन टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 360 डिग्री कैमरा और बहुत कुछ नया होने वाला है। इसमें ADAS तकनीकी भी होने वाली है जो कि इसे अपने सेगमेंट में अधिक बिक्री के लिए काम करेगी।

4.upcoming SUVs Honda Midsize SUVs

होंडा भारत के लिए अपने मिड साइज एसयूवी पर काम कर रही है जिसकी एक टीजर छवि भी होंडा ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया पर फाइल पर जारी किया था। यह अमेज में पाए गए संशोधित प्लेटफार्म पर आधारित होने वाली है। इसमें आपको हाइब्रिड और नन हाइब्रिड दोनों इंजनों का विकल्प मिलने वाला है। फीचर्स में काफी नए-नए टेक्नोलॉजी के साथ लैस किया जाएगा जो कि से अपनी सेगमेंट में एक मजबूत एसयूवी के रूप में रखेगी।

New Honda SUV
New Honda SUV

इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने January 2023 में मचाया अपनी इन गाड़ियों के साथ तबाही XUV 700, Scorpio N, Mahindra Thar

5.upcoming SUVs Maruti Suzuki Fronx

मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने वेलेना पर आधारित एक क्रॉसओवर को तैयार किया है जिसका आगे का डिजाइन मारुति ग्रैंड विटारा की तरह है और आकार बलेनो की तरह है। और इसका नाम मारुति ने फ्रांस रखा है जिसकी बुकिंग कीमत मारुति ने ₹11,000 रुपए राशि के साथ भारतीय बाजार में उसी दिन शुरू कर दिया था। और इसमें अभी तक 5,000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त कर चुकी है।

Maruti-Fronx-CNG
Maruti-Fronx-CNG

इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ भी बेचा जाएगा। इसे भी आने वाले कुछ महीनों में या फिर हफ्तों में लॉन्च किया जाने वाला है।

इसे भी पढ़ें:- हाहाकार मचाने आ रही है KTM 1290 Super Duke, यह बाइक नहीं बुलेट ट्रेन है जल्द होगी लॉन्च।

6.upcoming SUVs Maruti Suzuki Jimmy

मारुति की सबसे ज्यादा इंतजार करवाने वाली ऑफ रोडिंग लाइफ़स्टाइल यूटिलिटी व्हीकल मारुति सुजुकी जिम्नी को ऑटो एक्सपो 2023 में अनावरण किया गया था और साथ ही इसकी बुकिंग 11,000 रुपए की टोकन राशि का साथ शुरू की गई थी लेकिन बढ़ती मांग के कारण इसकी बुकिंग राशि ₹25,000 तक कर दी गई है।

Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki jimny upcoming SUVs

इसमें आपको 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसकी कीमत में खुलासा होना अभी बाकी हैं। इसने अभी तक भारत में 15,000 से अधिक की बुकिंग प्राप्त कर चुकी है और इसका जल्द ही भारतीय बाजार में कीमतों का खुलासा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:- तैयार हो जाए जल्द आ रही है नए अवतार में Bajaj Chetak Electric Scooter मिलेगा इतना रेंज बस इतनी कीमत पर।