इंतजार हुआ खत्म कंपनी ने किया बड़ा धमाका इस दिन को लॉन्च होने जा रही है Mahindra Thar EV

इंतजार हुआ खत्म कंपनी ने किया बड़ा धमाका इस दिन को लॉन्च होने जा रही है Mahindra Thar EV आई पहली टीजर छवि। महिंद्रा बहुत जल्द अपने नई कॉन्सेप्ट गाड़ियों की पेशकश करने वाली है, हालांकि यह पेशकश भारतीय बाजार में नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर किया जा रहा है। महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो एन पर आधारित एक पिकअप ट्रक अवधारणा की भी टीचर को जारी किया है।

और अब कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक थार के बारे में घोषणा की है। उम्मीद है कि महिंद्रा इन दो गाड़ियों के अलावा भी दक्षिण अफ्रीका के लिए कुछ और गाड़ियों की पेशकश भी कर सकती है।

Mahindra Thar EV
Mahindra Thar EV

Mahindra Thar EV

जारी की गई पहले टीजर में थार को लंबवत स्केड टेल लैंप, गोल चौकोर एलइडी हेडलैंप और ग्रिल के बाई और थार इलेक्ट्रिक की बैचिंग देखने को मिलती है। कंपनी ने इसके अलावा अन्य कोई खुलासा अभी तक नहीं किया है, उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में और जानकारियां सामने आएगी।

Mahindra Thar EV
Mahindra Thar EV

Mahindra Thar EV स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इलेक्ट्रिक संस्करण में महिंद्रा थार को संचालित करने के लिए 60 किलोवाट की बैट्री पैक की पेशकश करने की उम्मीद है जो की 4×4 सिस्टम के साथ लैस होगी और दोनों एक्सेल पर दोहरी मोटर के साथ होगी। वर्तमान थार लैडर ऑन फ्रेम प्लेटफार्म पर आधारित है लेकिन इलेक्ट्रिक संस्करण वाली थार INGLO प्लेटफार्म पर आधारित होने वाली है। इसे महिंद्रा अपनी आगमी इलैक्ट्रिक एसयूवी के लिए तैयार कर रही हैं।

केबिन में भी कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं, इसके अलावा भी कंपनी कुछ अन्य फीचर्स को भी जोड़ सकती है। वर्तमान थार के सभी फीचर्स को इलेक्ट्रिक थार में भी बरकरार रखा जाएगा। वर्तमान में इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्प्ले की सुविधा मिलती है। इसके अलावा एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, प्रीमियम लेदर सीट्स, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, हैलोजन हैडलाइंस, मैन्युअल एसी कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। इलेक्ट्रिक संस्करण में पूर्ण एलइडी लाइटिंग सेटअप मिलने की उम्मीद है।

Mahindra Thar EV लॉन्च

इसका अनावरण दक्षिण अफ्रीका में 15 अगस्त को किया जाने वाला है। यह अनावरण वैश्विक स्तर पर किया जाएगा। जबकि इसे पूर्ण रूप से लॉन्च 2025 तक किए जाने की उम्मीद है। वर्तमान में भारतीय बाजार में थार मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा से मुकाबला करती है।

ये भी पढ़ें:- इस महीने लॉन्च होने वाली हैं New Mahindra Bolero Neo plus हुआ खुलासा, नई होगी

ये भी पढ़ें:- 2023 Tata Tiago CNG और Tigor CNG हुई नई तकनीकि के साथ लॉन्च, बड़ गई सीएनजी और और बूट जगह