इंतेजार हुआ खत्म, Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट Hyundai फैंस के बीच कल भारत में होगी लॉन्च।

साल 2023 गाड़ियों का मेला रहा है auto expo में एक से बढ़कर एक गाड़ियों की पेशकश हुई हैं। इसी बीच Hyundai India ने अपने फैंस के लिए अपनी एंट्री लेवल हैच बैक Hyundai Grand i10 Nios का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने के लिए पुरी तरह तैयार है।

इस गाड़ी को आप 11000 रूपए की बुकिंग राशि के साथ 9 जनवरी को शुरू की जाएगी। इस गाड़ी में कॉस्मेटिक उन्नयन, एक विस्तारित सुविधा सूची और दो पावरट्रेन विकल्प के साथ 20 जनवरी को लॉन्च की जा रही है।

Hyundai Grand i10 Nios

स्टाइल और फीचर्स

झकास स्टाइल के साथ न्यू Hyundai Grand i10 Nios में एक नए बंपर के साथ एक संशोधित फ्रंट प्रावरणी देखने को मिलेगा। जिसमे एक बड़ा केंद्रीय एयर इनलेट और LED DRLs के लिए नया डिज़ाइन किया गया आकर होगा। इसके साथ रियर नए टेल लैंप क्लस्टर और 15 इंच के अलॉय विल के लिए नया डिज़ाइन होगा।

नए बंपर के साथ एक संशोधित फ्रंट प्रावरणी

Hyundai Grand i10 Nios के केबिन में कुछ महत्पूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसमें अब आपको क्रूज़ कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जर, एक नया इंस्टुमेट क्लस्टर, फुटवेल लाइटिंग और वॉयस रिकग्रिशन शामिल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai aura facelift 2023 जल्द ही धूम मचाने को तैयार कंपनी ने इस खास राशि के साथ शुरू की बुकिंग

क्रूज़ कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जर

इसकी सुरक्षा को देखा जाए तो नई i10 Nios फेसलिफ्ट में छह एयरबैग, एक टायर प्रेशर माँनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो हेंडलैंप, पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा के साथ अपग्रेड किया गया है।

इंजन विकल्प

हुड के नीचे Hyundai Grand i10 Nios के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आपको 1.2 लिटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। जो 82bhp का आउटपुट और 114nm का टॉर्क देगा। हैचबैग को CNG विकल्प के साथ भी पेश किया जाएगा।

जो 68bhp और 95nm का टॉर्क उत्पाद पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ करेगा। कंपनी हो सकती है कि इसे नए डीजल और टर्बो पैट्रोल वैरीअंट को एक नए पुनरावृति के साथ पेश करेगी।

कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की तुलना में अधिक होने वाली है। जहां तक उम्मीद की जा रही है कि नए फेसलिफ्ट की कीमत ₹5.50 लाख रुपए से ₹9.00 लाख एक्स शोरूम हो सकती है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Swift, Renault kwid, Tata punch,Tata nexon or Citroen C3 से होगी।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar 2WD हुआ लॉन्च क़ीमत इतनी की घूम जायेगा आपका माथा jinmy की लगी लंका फीचर्स में भी है बाप

इसे भी पढ़ें:- New Honda SUV 2023 की जारी हुआ पहला टीजर लॉन्च गर्मियों तक Hyundai creta और Grand vitara को देगी टक्कर