Updated Renault Triber आ गई नई अवतार में मारूति की अर्टिगा की तो अब लंका लगने वाली हैं

Updated Renault Triber:- भारत की सभी कार निर्माता कंपनियां सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अपने सभी मैडलों को अपडेटेड कर रही है और इसमें विदेशी कार कंपनियां भी जल्दी अपडेट करेगी। रेनॉल्ट भी अपनी गाड़ियों को इस नए गाइडलाइंस के तहत अपडेट कर रही है और अपनी तीनों प्रमुख गाड़ियों को RDE के लिए तैयार कर ली है। Renalut Triber को भी नए अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी बुकिंग आज से ही अपने नजदीक की डीलरशिप पर जाकर आप कर सकते हैं।

Renault triber 2023 updated

Updated Renault Triber

भारत सरकार इस नई गाइडलाइन को 1 अप्रैल 2023 से लागू करने जा रही है जिसके अंदर गाड़ी में स्व निदान उपकरण से लैस होंगी। इसमें ड्राइविंग करते समय वाहन के उत्सर्जन स्तर की लगातार निगरानी करेगी, साथ हे उत्प्रेरक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे अन्य उत्सर्जन उपकरणों पर भी ध्यान रखा जाएगा।

Updated Renault Triber सुरक्षा

अगर इसके बाद कोई दूसरा सबसे बड़ा अपडेट रेनॉल्ट की गाड़ियों में देखने को मिलती है तो वह है इसके सुरक्षा फीचर्स में सुधार इसमें अब से मानक रूप में इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें बदलाव के रूप में हैंडल्स पर क्रोम का फिनिश भी देखने को मिलता है। यह गाड़ी ग्लोबल एनसीएपी के द्वारा 4 स्टार रिलेटेड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा गाड़ी में 4 एयरबैग, ABS के साथ EBD, रेयर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा मिलता है।

Renault

Updated Renault Triber इंजन

हुड के नीचे इसमें 1.0 लीटर नेचुअरली एसप्रिंटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि 72 पीएस की अधिकतम पावर और 96 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें आपको 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जबकि इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 20 का माइलेज एआरएआई द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Updated Renault Triber फीचर्स

Updated Renault Triber
Updated Renault Triber

फीचर्स के तौर पर इस शानदार 7 सीटर गाड़ी में 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 6वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हाइट एडजेस्टेबल भी मिलता है। अन्य सुविधाओं में स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल और द्वितीय और तृतीय पंक्ति के लिए एसी पुश बटन स्टार्ट स्टॉप के साथ डिजीटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- आ गई मारूति की धज्जियां उड़ाने updated Renault Kiger 2023 गजब की सुरक्षा फीचर्स के साथ परिंदा भी पर नहीं मार सकता इसके सामने

Updated Renault Triber कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 6 लख रुपए से शुरू होती है और 8.63 रुपए एक शोरूम तक जाती है। सीधा तौर पर इसका कोई प्रतिद्वंदी भारतीय बाजार में नहीं है लेकिन अगर हम इसके कीमत के हिसाब से देखें तो इस कीमत पर मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड i10 Nios और कहीं ना कहीं महिंद्रा बोलेरो ओर मारूति सुजुकी अर्टिगा भी आती है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Scorpio N उपयोगकर्ताओं की रेटिंग स्कोर देख भौचक्का रह जायेगे आप ,mauti brezza इसके सामने पानी कप चाय।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Alcazar में हुआ ये बड़ा बदलाव अब से होंगी ये नई फीचर्स