ये तीन गाड़ियों का रोला है कायम किया इस महीने में भी कमाल की बिक्री, कोन हैं ये। ये तीन गाड़ियों का रोला है क्या कायम किया इस महीने में भी कमाल की बिक्री, कोन है ये आप भी यहीं सोच रहे हैं तो हम इस पोस्ट में आपके इस जवाब का उत्तर देने वाले हैं। आखिरकार कौन है बे तीन गाड़ियां जोकि सबकॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपना रोला जमाए हुए हैं।
हमारे लिस्ट की जो पहली गाड़ी आती है वह और कोई नहीं हुंडई की हुंडई क्रेटा है, जोकि इस लिस्ट में हमेशा ऊपर रहना ही पसंद करती है। हुंडई क्रेटा में जनवरी 2023 में 15,032 यूनिटों की बिक्री दर्ज की है जबकि इसे पिछले साल इसी अवधि में 9,869 यूनिटों की बिक्री की थी। कंपनी ने इस साल 52 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि की है और, इसी के साथ अपनी सकारात्मक वृद्धि में और तेजी लाने के लिए अपनी मॉडलों को भी समय-समय पर अपडेट करती आ रही है।
ये तीन गाड़ियों का रोला है कायम किया इस महीने में भी कमाल की बिक्री, कोन हैं ये Kia seltos
हमारे लिस्ट किसी दूसरी गाड़ी है वह और कोई नहीं किया की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाली किया की गाड़ियों में से किया सेल्टोस है, जिसने जनवरी 2023 के महीने में 10,470 यूनिटों की भारी बिक्री दर्ज की है अगर हम इसका मुकाबला इसके पिछले साल के रिपोर्ट से करें तो 2022 में इसने 11,483 यूनिटों की बिक्री दर्ज की थी, कंपनी ने इस वर्ष 9% की गिरावट दर्ज की है। यह कंपनी की सोचने वाली बात है लेकिन इसका एक और महत्वपूर्ण कारण यह है कि इसका नया फेसलिफ्ट संस्करण 2023 में कई बेहतरीन सुविधाओं के साथ लॉन्च होने जा रही है।
ये तीन गाड़ियों का रोला है कायम किया इस महीने में भी कमाल की बिक्री, कोन हैं ये Mahindra Scorpio N
हमारी लिस्ट की तीसरे गाड़ी महिंद्रा की तरफ से आने वाली सबसे ज्यादा मांग में भी रहने वाली और कोई नहीं महिंद्रा स्कार्पियो एन है जिसमें जनवरी 2023 में 8,715 यूनिटों की भयंकर बिक्री दर्ज की है जबकि इसने पिछले साल इसी अवधि में केवल 3,026 यूनिटों की बिक्री की थी, महिंद्रा ने 1 साल में 188 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। कहीं ना कहीं महिंद्रा के इस खास बिक्री का श्रेय महिंद्रा की उन सभी नए मॉडलों को जाती है जिनसे प्रतीक्षा अवधि अभी आसमान छू रही है।
इसे भी पढ़ें:- Hyundai i20 का ये नया अवतार जल्द होगी लॉन्च, हो गई है BS6 2.0 के लिए तैयार, जानें क्या है परिवर्तन
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Ciaz special अंदाज में हुईं लॉन्च, प्रतिद्वंद्वियों के उड़े तोते