आखीरकार Hyundai Verna facelift 2023 का नया रूप आया सामने, लुक देख के उड़ी सबकी नीद

आखीरकार Hyundai Verna facelift 2023 का नया रूप आया सामने, लुक देख के उड़ी सबकी नीद, जी हां ह्युंडई इंडिया ने अपनी नई 6th जेनरेशन Hyundai Verna facelift को लॉन्च करने जा रही है जिसकी ऑफिशियल एक तस्वीर साझा की गई है। हुंडई वरना 2023 की बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है आप इसकी बुकिंग ₹25000 की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने नजदीकी शोरूम या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं।

Image Credit:- Instagram

Hyundai Verna facelift डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो जैसा की उम्मीद किया गया था नई वरना काफी स्पोर्टी लुक में पेश कर दी गई है। नई वरना मैं आपको नई त्रिकोणीय आकार का आवेशन के साथ एक बड़ी ग्रील, एलइडी डीआरएल, बोनट पर एक लंबी लाइट बार दी गई है और आगे और पीछे बंपर को स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- इन खास फीचर्स के साथ आ रही है नई Hyundai Verna 2023 बुकिंग चालू, इस दिन को लॉन्च

इसके अलावा इसमें आपको स्प्लिट हेड लैंप, ड्यूलटोन एलॉय व्हील्स, नया क्रोम इंसर्ट के साथ सी पिलर, बूट लिप स्पॉयलर, एल आकर का एलइडी टेल लाइट जो कि काफी आकर्षक लगती है और दो रंगों में पीछे का बंपर भी दिया गया है।

Hyundai Verna facelift फीचर्स

नई हुंडई वेरना के फीचर्स के बारे में भी कोई खास जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन यह निश्चित होता है कि इसमें ADAS तकनीकी को शामिल किया जा रहा है। जिसमें कि कई तकनीकी शामिल होने वाली है। इसके अलावा भी इसमें कई तकनीकी सामने होने वाली है जैसे कि बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और काफी कुछ होने वाला है।

Image Credit:- Instagram

Hyundai Verna facelift इंजन विकल्प

हुड के नीचे गाड़ी में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है इसके अलावा पीस में 1.5 लिटर टर्बो पैट्रोल इंजन पेश किया जाने वाला है। ध्यान देखिए इसमें कोई डीजल इंजन पेश नहीं किया जा रहा है और इसका मुख्य कारण है भारत सरकार की नई आईडी मानदंड चरण 2, जोकि भारत में 1 अप्रैल 2023 से लागू होने जा रहा है।

हुंडई इंडिया क्या कहती है

इस मौके पर हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ उनसू किम ने कहा,“ आज हमें हुंडई वरना के डिजाइन रेंडर और दिशा दिखाने में बेहद खुशी हो रही है। हम इस फ्यूचरिस्टिक और कुरु सेडान की पेशकश का साथ हमारा लक्ष्य ग्राहकों के अनुभव को और बढ़ाना और इस सेगमेंट में फिर से एक बार लोगों की रुचि को जागृत करना है। अपने गतिशील अनुपात और विशिष्ट पैरामेट्रिक रूपांकरनो के माध्यम से हुंडई नई वरना की आकांक्षाओं को परिभाषित करेगी और भविष्य के अनुभवों को मार्ग प्रशस्त करेगी।

Image Credit:- Instagram

इसे भी पढ़ें:- Mahindra XUV300 को घर ले जाए मात्र 1,49,000 रुपए के कीमत पर, मिलता है TURBO FAST इंजन, बस करना होगा ये काम।

इसे भी पढ़ें:- क्या खास है मारूति की इस गाडी में जिसके लिए लोग हो रहे हैं पागल जानें इस पोस्ट में