आ गया 2022 में करने धमाका TVS Apache RTR का नया अवतार, लुक में सबको देती है मात, बस 7 हजार की कीमत पर

TVS ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे अधिक मांग में रहने वाली TVs Apache RTR का एक नया अवतार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जोकि बेहद आकर्षक और आक्रमक डिजाइन के साथ पुराने वाले डिजाइन को मात देती है। TVS भारत की तीसरी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में आती है इसकी गाड़ियां सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही है। TVS Apache RTR 160 4V एक बेहतरीन अपडेट के साथ लॉन्च हुई है जिसमें काफी संशोधन किया गया है।

TVS Apache RTR

TVS Apache RTR वैरीअंट और रंग विकल्प

इस गाड़ी में आपको चार वैरीअंट ऑफर किए गए हैं सिंगल डिस्क, ड्यूल डिस्क, डबल डिस्क के साथ कनेक्टिविटी और विशेष संस्करण मिलता है। रंग विकल्प में ऐसे पांच रंग प्राप्त हैं जिसमें की रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक, मेट ब्लैक, धात्विक नीला और मोदी के साथ सफेद रंग का विकल्प है।

TVS Apache RTR डिजाइन और फीचर्स

अपाचे आरटीआर 160 4V स्पेशल एडिशन को नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव के साथ एक बड़ा अपडेट मिला है अगर हम डिजाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर डेटाइम रनिंग डीआरएम, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और तीन राइडिंग मोड्स मिलता है जैसे कि रेन, अर्बन और सपोर्ट मोड। इसके अलावा गाड़ी में आपको इसके टॉप वैरीअंट में स्मार्ट एक्स कनेक्ट सुविधा भी मिलती है जो कि एक बेहतरीन रीडिंग की मदद करती है। गाड़ी में समायोजित क्लच और ब्रेक लीवर लाल मिश्र धातु के पहिए के साथ एक विशेष मैट ब्लैक रंग और एक नया सीट पैटर्न भी मिलता है। इसमें डिजिटल टैकोमीटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर की छुट्टी करने आ रही है होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा जाने लॉन्च की तारीख।

TVS Apache RTR इंजन विकल्प

मोटरसाइकिल में 159 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जोकि 17.4 बीएचपी की अधिकतम पावर और 14.7 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है यह 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है। यह गाड़ी आपको 45 से 50 का माइलेज देगी।

TVS Apache RTR

TVS Apache RTR डाउनपेमेट

अगर आप Apache की एक बेहतरीन गाड़ी को ₹7,196 की डाउन पेमेंट पर अपना बनाते हैं तो आपको अगले 4 सालों के लिए 10% के बैंक दर पर आपको हर महीने में 3,988 रुपए की मासिक ईएमआई देनी होगी। वही आपको मूल्य के अलावा अतिरिक्त कंपनी को 61,893 रुपए देना होगा। अगर आप ईएमआई पर गाड़ी लेने के लिए एक शौक है तो इंटरेस्ट रेट की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें:- Jawa के इस मोटरसाइकिल को देखते ही हो जायेगा प्यार केवल 100 लोगों के लिए उपलब्ध

TVS Apache RTR

TVS Apache RTR कीमत ओर प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1,43,923 लाख रुपए से 1,53,133 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N160, Suzuki Gixxer और hero Xtreme plus से होती हैं।

इसे भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 160 4V special ‘edition लॉन्च 1.30 लाख से शुरू

इसे भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 160 50 का माइलेज के साथ ले जाइए मात्र 10 हजार की कीमत पर जाने क्या है स्पेशल प्लान