KTM Duke 250 के नए अवतार में मचा दिया धूम, इतनी ही कीमत पर इतना पॉवर और कहर फीचर्स

KTM Duke 250 2024 को लॉन्च कर दिया गया है जिसे की कई बेहतरीन अपडेट प्राप्त हुए हैं जो की अब आपको पूराने संस्करण की तुलना में ज्यादा मजा देने वाली है। कंपनी ने इसके इंजन और हार्डवेयर में कई बड़े बदलाव किए हैं इसके साथ ही इसके परफॉर्मेंस में भी बदलाव किया गया है।

2024 KTM Duke 250

नई जनरेशन केटीएम ड्यूक मैं कई परिवर्तन हमें देखने को मिलते हैं जैसे कि इसे एक नया फीचर सूची मिलता है. जिसमें कि अब राइड बाय वायर थ्रोटल सिस्टम और स्लिपर क्लच के साथ एक क्विक शिफ्टर मिलता है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं में इसे 5 इंच टीएफटी एलसीडी डिस्पले मिलता है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेवीगेशन जैसी सुविधा प्रदान करती है। आप इसके डिस्प्ले में अपने मोबाइल के सभी नोटिफिकेशन को भी प्राप्त कर सकते हो।

KTM Duke 250
KTM Duke 250

इन सब के अलावा भी इसे एक नया बॉडी वर्क दिया गया है जो की काफी हद तक पुराना मॉडल 1290 सुपर ड्यूक के सामान लगता है। सामने की ओर नई पवरणी अब और अधिक एग्रेसिव लुक को दिखाती है जबकि ईंधन टैंक को और ज्यादा संशोधित किया गया है।

KTM Duke 250 इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक को संचालित करने के लिए 248.7 सीसी के साथ संचालित रहने वाला है।  हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके इंजन विकल्प के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसका पुराना इंजन 29.6 बीएचपी की शक्ति और 24 एनएम का टॉर्क जनरेट करती थी, लेकिन यह इंजन इसकी तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करने वाली है।

KTM Duke 250 हार्डवेयर विकल्प

हार्डवेयर विकल्प में बाइक को बिल्कुल नया सेट के साथ संचालित किया गया है जिसमें की एक नया स्टील ट्रेलीस फ्रेम द्वारा पेश किया गया है, जो की ऑफसेट मोनोशॉक और एक घुमावदार स्विंग आर्म के साथ आती है। इसके साथ ही इसे नया 17 इंच का मिश्र धातु पहिया और नए ब्रेक के साथ भी पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें:- भारतीय सड़कों पर मचाने धूम लॉन्च हुई New KTM Duke 390 2023 अब नई फीचर्स और अधीक पावरफुल इंजन

KTM Duke 250 कीमत और बुकिंग

आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी केटीएम डीलरशिप पर जाकर केवल 4,499 में कर सकते हैं। जबकि इसकी कीमत वर्तमान मॉडल के समान ही रखा गया है 2.74 लख रुपए ऑन रोड दिल्ली।

ये भी पढ़ें:- Yamaha MT15, FZS, FZ-X को 2023 में मिला अब Traction control system, अभी देखे फीचर्स डिटेल।

ये भी पढ़ें:- घर ले जाए नई TVS Apache RTR 310 अब बस 13 हजार रुपए की कीमत पर, करना होगा यह आसन काम