आ गई नई Activa 6G नए अवतार में खास फीचर्स के साथ चोरों की लगने वाली है क्लास बस इतनी कीमत के साथ। होंडा ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी होंडा Activa 6G को भारतीय बाजार में एक नए अवतार के साथ पेश किया है जिसमें कि कई खास फीचर्स के साथ इसे अपग्रेड किया गया है। इस गाड़ी में चोरी से बचने के लिए कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि आपको अन्य गाड़ियों में नहीं मिलती है।
होंडा एक्टिवा 6G
अपडेटेड होंडा Activa 6G में एक नए रंग विकल्प को भी पेश किया गया है जिसे की पर्ल सायरन ब्लू पेंट कहा जाता है इसके अलावा गाड़ी अन्य पांच रंगों में भी पहले से ही पेश है जिसमें कि आपका डिसेंट ब्लू मैटेलिक, रिबेल रेड मैटेलिक, ब्लैक ब्लैक, पर्ल पर्शियस वाइट और मेट मार्शल ग्रे मैटेलिक शामिल है। अन्य रंग विकल्प में मेट एक्सिस ग्रे मेटलिक, मेट मैग्निफाइस कॉपर मेटलिक, मैट संगरिया रेड मेटलिक मिलता हैं।
अन्य अपडेट गाड़ी में बिना चाबी के इंट्री की फैसिलिटी मिलती है, जिसमें एक की फॉब शामिल है जो वाहन को लॉक और अनलॉक करने में, बूट तक पहुंचने और फ्यूल लीड को खोलने में सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा इस वेरिएंट में चोरों से बचाव के लिए एक बेहतर फीचर्स प्रदान की जा रही है जिसे एंटी थेफ्ट सिस्टम और वेहिकल लोकेशन ट्रैकिंग फीचर कहा जाता है। गाड़ी में आपको इंजन स्टार्ट स्टॉप का स्विच भी अब देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- Honda Activa Smart Key लॉन्च, मिलती है कार की तरह किलर फीचर्स मात्र इतनी कीमत पर।
Activa 6G इंजन विकल्प
इंजन की बात करें तो यह आपने सभी सामान्य वेरिएंट की तरह ही होगा इसे 109.51 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाता है जो कि आपको 7.68 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.84 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। एक्टिवा 6G मैं आपको आगे की और 12 इंच और पीछे की तरफ 10 इंच का व्हील कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है जो कि टेलीस्कोपिक फॉक्से उप फ्रंट और रियल में मोनोशॉक द्वारा सस्पेंडेड है। स्टॉपिंग पावर, इस बीच, दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिल जाती है जबकि गाड़ी में कोई डिस्क ब्रेक का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
Activa 6G कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी शुरुआती कीमत 88,846 हजार रुपए से शुरू होकर 95,380 हजार रुपए तक जाती है, जो कि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत है। इसमें चार वेरिएंट पेश किया गया है। वहीं इसके मुकाबले में भारतीय बाजार की तरफ देखे तो उसमें टीवीएस जूपिटर, सुजुकी एक्सेस, यामाहा रे जेड आर और हीरो माइस्टरो ईज शामिल है।
इसे भी पढ़ें:- TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर की छुट्टी करने आ रही है होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा जाने लॉन्च की तारीख।
इसे भी पढ़ें:- आ रही है हुंडई ग्रैंड i10 Nios को पछाड़ने, अपडेटेड New Maruti Suzuki Swift 2023 हुई लॉन्च,बाइक से भी ज्यादा माईलेज।