Maruti Suzuki भारत की जानी-मानी वाहन कंपनियों में से एक है। यह वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने वाली कार कंपनियां बनी हुई हैं। इसकी लोकप्रियता के सामने बड़ी-बड़ी कार हस्तियां फेल होता नजर आ रहा है। जिसके चलते मारुति सुजुकी ने पिछले महीने अपनी कार की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki आने वाले कुछ दिनों में अपनी वाहन की कीमतों में औसतन 1.1% की वृद्धि कर सकती है। जो कि 16 जनवरी से इन सभी कारों पर प्रभावित होगी।
आगे हम उन सभी कारो की कीमतों को देखेंगे जिनके ऊपर Maruti Suzuki ने कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की है।
Maruti Suzuki की इन वाहनों मे बढ़ी कीमत
इसे भी पढ़ें:- BMW iX1 और X1 भारत में करने आ रही है दिलों पर राज, बाय बाय मारुति। 28 जनवरी को होगी लॉन्च।
सबसे पहले एरिना रेंज की कारों को देखे तो मारुति वैगनआर पर 21000 रुपए तक की सबसे बड़ी कीमत में वृद्धि देखने को मिलता है इसके बाद ब्रेजा और डिजायर में ₹20000 तक की बढ़ोतरी की गई है। ऑल्टो 800 खरीदने वाले ग्राहकों को पिछले कीमतों के मुकाबले ₹15000 रुपए की और अधिक राशि चुकानी होगी।
मारुति स्विफ्ट और सिलेरियो में अब ₹13000 तक अधिक राशि चुकानी होगी। वही s–presso और अल्टो k10 मैं ₹10000 रुपए का और अधिक प्रीमियम देना होगा। जो केवल चुनिंदा वैरीअंट पर लागू होगा। इसके साथ इको की कीमतों में ₹15000 तक की बढ़ोतरी देखने को मिलता है।
सुजुकी की नेक्सा रेंज में आने पर मारुति सियाज की पूरे रेंज में ₹20000 की एक समान बढ़ोतरी देखने को मिलता है। जबकि इग्निस के लिए कीमतों में वृद्धि वैरीअंट की पसंद के आधार पर ₹20000 तक बढ़ाई गई है। और अब xl6 और बलेनो की कीमत पहले से सूचीबद्ध कीमतों से ₹12000 अधिक खरीदने के लिए चुकानी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Fronx पहुंची डीलरशीप पर ऑफिशियल कीमत आने से पहले दिखा बेस मॉडल में भी कमाल का फीचर्स
इसे भी पढ़ें:- Maruti की इस बीस्ट ऑफरोडिंग एसयूवी 2023 का इस महीने में होने वाला है आगमन साथ में चौका देने वाली हो सकती है कीमत